अरवल: जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी ने अरवल के विभिन्न प्रखंडों के दर्जनों गांवों का भ्रमण कर कोरोना वायरस की गंभीरता से लोगों को रूबरू कराया. अरवल डीएम ने रविवार को कलेर, करपी और कुर्था के दर्जनों गांवों का दौरा कर लोगों का हालचाल लिया.
डीएम ने लोगों को लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन करने का निर्देश भी दिया. जिला पदाधिकारी ने लोगों को कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से पूरा देश परेशान है. इसकी गंभीरता को देखते हुए 3 मई तक देश में लॉकडाउन बढ़ाया गया. हमें इसका शत-प्रतिशत पालन करना है.
हर संभव मदद का भरोसा
अरवल डीएम ने विभिन्न प्रखंडों के दर्जनों गांवों का भ्रमण कर बताया कि कोरोना वायरस के प्रति ग्रामीण क्षेत्रों में भी काफी जागरुकता दिख रही है. लोग एक दूसरे को लॉकडाउन का पालन करने की भी अपील कर रहे हैं. जिलाधिकारी ने लॉकडाउन के कारण उत्पन्न राशन की समस्या की भी विस्तृत जानकारी ली और लोगों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया.
अरवल में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह से लोगों की मदद के लिए तैयार है. उन्होंने सामाजिक संगठनों को भी आगे बढ़कर लोगों की मदद करने की अपील की. अरवल डीएम ने कहा कि जिले को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. संभव है कि 20 अप्रैल से सरकार के दिशा-निर्देशों पर कुछ छूट मिले. डीएम रवि शंकर चौधरी ने बताया कि अभी तक अरवल जिले में कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है.