अररिया: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जहां पुलिस राज्य में लागू शराबबंदी कानून को ठेंगा दिखाते नजर आ रही है. दरअसल, वीडियो में एक होमगार्ड जवान शादी समारोह में अपने दोस्तों के साथ शराब पीता नजर आ रहा है.
मामले पर जांच के आदेश
वायरल विडियो पर ईटीवी भारत ने जब डीएसपी मनोज कुमार नट से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी. ऐसे में मामले के ऊपर जांच की जाएगी और यदि जांच में सच पाया गया तो होमगार्ड जवान पर विभागीय कार्रवाई होगी.
राज्य में होती है शराब की तस्करी
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से 1 अप्रैल 2016 को राज्य में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू किया गया था. जिसका असर बिहार में व्यापक स्तर पर पड़ा है. लेकिन इसके बावजूद एक सच ये भी है कि राज्य में आए दिन शराब की तस्करी की खबरें आती रहती हैं.