ETV Bharat / state

अररिया में संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस

अररिया जिले में संदेहास्पद स्थिति में एक महिला की मौत (Woman Died In Araria) हो गयी. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पढ़ें पूरी खबर..

woman
woman
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 10:19 PM IST

अररियाः बिहार के अररिया जिले में संदेहास्पद स्थिति में एक महिला की मौत (Woman Died In Suspicious Condition In Araria) हो गई. मामला जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र के चकई पंचायत के वार्ड नम्बर 12 करहोबना गांव का बताया जा रहा है. थानेदार घनश्याम कुमार ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

पढ़ें- जमुई: महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, हत्या की आशंका

आत्महत्या की आशंकाः मृत महिला नाहिदा (32 वर्ष) करहोबना गांव के असगर आलम की पत्नी बतायी जा रही है. पति बाहर में रहकर मजदूरी करता है. ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को किसी बात कोई लेकर पड़ोसी ने उसकी पीटाई कर दी. इस बात की जानकारी जब उसने मोबाइल पर पति को दी. इसको लेकर पति-पत्नी के बीच तीखीं नोकझोक हुई और गुस्से में महिला ने आत्महत्या कर ली.

पति पत्नी के बीच होता था विवादः दूसरी ओर ग्रामीणों के चर्चा है कि महिला और उसके पति के बीच आये दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था. महिला को शक था कि उसके पति का किसी के साथ अवैध संबंध था. इस बात को लेकर महिला और उसके पति के बीच विवाद होते रहता था. संभावना जतायी जा रही है कि महिला ने इस बात को लेकर फोन पर विवाद के बाद आत्महत्या कर लिया होगा. जोकीहाट थानेदार घनश्याम कुमार (Jokihat SHO Ghanshyam Kumar) ने बताया कि बिना जांच के कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा.

पढ़ें- जीजाजी का दूसरी महिला से है अवैध संबंध इसलिए मेरी बहन को मार दिया

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

अररियाः बिहार के अररिया जिले में संदेहास्पद स्थिति में एक महिला की मौत (Woman Died In Suspicious Condition In Araria) हो गई. मामला जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र के चकई पंचायत के वार्ड नम्बर 12 करहोबना गांव का बताया जा रहा है. थानेदार घनश्याम कुमार ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

पढ़ें- जमुई: महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, हत्या की आशंका

आत्महत्या की आशंकाः मृत महिला नाहिदा (32 वर्ष) करहोबना गांव के असगर आलम की पत्नी बतायी जा रही है. पति बाहर में रहकर मजदूरी करता है. ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को किसी बात कोई लेकर पड़ोसी ने उसकी पीटाई कर दी. इस बात की जानकारी जब उसने मोबाइल पर पति को दी. इसको लेकर पति-पत्नी के बीच तीखीं नोकझोक हुई और गुस्से में महिला ने आत्महत्या कर ली.

पति पत्नी के बीच होता था विवादः दूसरी ओर ग्रामीणों के चर्चा है कि महिला और उसके पति के बीच आये दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था. महिला को शक था कि उसके पति का किसी के साथ अवैध संबंध था. इस बात को लेकर महिला और उसके पति के बीच विवाद होते रहता था. संभावना जतायी जा रही है कि महिला ने इस बात को लेकर फोन पर विवाद के बाद आत्महत्या कर लिया होगा. जोकीहाट थानेदार घनश्याम कुमार (Jokihat SHO Ghanshyam Kumar) ने बताया कि बिना जांच के कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा.

पढ़ें- जीजाजी का दूसरी महिला से है अवैध संबंध इसलिए मेरी बहन को मार दिया

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.