अररिया: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में मतदाताओं की भागीदारी शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. विभिन्न स्तरों पर कई कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को मतदान के लिए जागरुक किया जा रहा है.
इसी कड़ी में जिला कल्याण पदाधिकारी रमेश प्रसाद मंडल के नेतृत्व में विकास मित्रों द्वारा पंचायतों, वार्डो में अनुसूचित जाति और जनजाति टोलों में सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. लोगों को मतदान की अहमियत समझाते हुए चुनाव के लिए प्रेरित किया गया.
सात हजार प्रतिभागियों ने लिया भाग
साथ ही प्रखंड स्तर पर सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर 7 नवंबर को मतदान करने के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया गया. इस कार्यक्रम में लगभग सात हजार प्रतिभागियों ने भाग लिया.