अररिया: राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा सोमवार को अररिया पहुंचे. यहां उन्होंने नीतीश कुमार की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर जमकर हमला बोला. दिल्ली सेवा बिल के दौरान सदन में ललन सिंह के व्यवहार पर उपेन्द्र कुशवाहा ने तंज कसते हुए कहा कि वो अब जेडीयू के रहे नहीं. उनमें राजद वाला संस्कार आ गया है. इसलिए सदन में इसी तरह की भाषा बोलेंगे.
इसे भी पढ़ेंः Katihar Firing Case : 'जहां सुखाड़ वहां बिजली सुनिश्चित करे नीतीश सरकार, गोलीकांड के आरोपियों पर हो केस दर्ज'
"ललन सिंह सिर्फ कागज पर ही जेडीयू के अध्यक्ष हैं, व्यवहार में राजद के रंग में पूरी तरह से रंग गये हैं. इसीलिए तो अगर नीतीश जी से एक घंटे बात होती है तो आरजेडी के नेताओं से चार-चार घंटे बात करते हैं. इससे लगता है कि अब ललन सिंह पूरी तरह से राजद के हो गए हैं."- उपेन्द्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय लोक जनता दल
अररिया में कार्यकर्ता सम्मेलनः अररिया के टाउन हॉल में रालोजद का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन था. जिले से सैकड़ों कार्यकर्ता जिला सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे. उपेंद्र कुशवाहा इसी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. जिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा. कुशवाहा ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार में सभी 40 सीटों पर तैयारी कर रही है. किस सीट पर चुनाव लड़ना है इस पर अंतिम फैसला गठबंधन का होगा.
गठबंधन दल की करेंगे मददः उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जिस सीट पर उनके उम्मीदवार नहीं होंगे वहां, गठबंधन के उम्मीदवार को जीताने के लिए काम करेंगे. राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को तैयार रहने को कहा. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि दो पार्टी के झगड़े में राजद अपने लालटेन का शीशा साफ करने में लगा है.