अररिया: बिहार के अररिया में मवेशी कारोबारी से हुई लूटकांड (Disclosure of Araria cattle trader robbery) का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. लूटकांड में शामिल दो अभियुक्तों 20 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया है. एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बीते 19 दिसंबर को मवेशी कारोबारी से बैरगाछी ओपी क्षेत्र के जाकिर चौक पर सुबह के समय दो लाख 32 हजार रुपया लूट लिया था. फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें : अररिया में लूट का खुलासा: 23 लाख रुपये बरामद, 5 गिरफ्तार
बैरगाछी ओपी में केस दर्ज कराया था : एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि लूटकांड में शामिल अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध बैरगाछी ओपी में मामला दर्ज कर लिया गया था. कारोबारी से लूटपाट में तीन अपराधी शामिल थे. घटना के बाद ही एसडीपीओ पुष्कर कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी की टीम गठित किया गया था. तभी से अपराधियों की तलाश में पुलिस कर रही थी.
मैजिक चालक से पूछताछ में पकड़ाया: एसपी ने बताया कि मैजिक चालक मोहम्मद असलम महलगांव ओपी क्षेत्र का रहने वाला है. उसे शक के आधार पर पूछताछ की गई तो उसने लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की. लूटकांड में बबलू उर्फ तनवीर व खालिद के सहयोगी भी शामिल थे. असलम के बयान के बाद पुलिस ने बबलू उर्फ तनवीर को गिरफ्तार किया. उसके निशानदेही पर लूट के 20 हजार रुपये भी बरामद कर लिया है.
"बिहार के अररिया में मवेशी कारोबारी से हुई लूटकांड का खुलासा कर लिया है. दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. फरार एक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है." -अशोक कुमार सिंह, एसपी