ETV Bharat / state

अररिया: 37 पुड़िया स्मैक के साथ महिला सहित तीन तस्कर गिरफ्तार - महिला सहित तीन तस्कर गिरफ्तार

अररिया पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर एक महिला सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 37 पुड़िया स्मैक बरामद की है.

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी
author img

By

Published : May 16, 2021, 6:01 PM IST

अररिया: नगर थाना पुलिस ने नशीले पदार्थ की तस्करी की गुप्त सूचना पर ओमनगर में छापेमारी कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी के पास से 9 पुड़िया स्मैक बरामद किया. उसकी निशानदेही पर रानीगंज से एक महिला और उसके भाई को गिरफ्तार किया. महिला के पास से 28 पुड़िया स्मैक बरामद हुई. पुलिस आरोपियों से पूछताछ के बाद कोरोना जांच करायी. जिसमें महिला के पॉजिटिव आने पर उसे अस्पताल भेज दिया गया.

गुप्त सूचना पर छापेमारी
इस संबंध में सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार बताया कि नगर थाना पुलिस ने शनिवार की रात्रि में गुप्त सूचना पर ओमनगर से एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. युवक ने पूछताछ में बताया की वह स्मैक को रानीगंज थाना क्षेत्र के पचिरा पंचायत की रहने वाली एक महिला से खरीदा है. युवक की निशानदेही पर गठित टीम ने गांव में छापेमारी कर महिला को गिरफ्तार कर लिया. महिला के पास से पुलिस 28 पुड़िया स्मैक बरामद किया गया, साथ ही महिला के सहयोगी भाई अमित मेहता को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी

ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव महागठबंधन के विधायकों के साथ करेंगे वर्चुअल बैठक, आगे की रणनीति पर होगी चर्चा

बैकवर्ड लिंक का पता लगाने में जुटी पुलिस
उन्होंने बताया कि आरोपियों से स्मैक बेचने वाले मुख्य सरगना के बारे में पूछताछ की जा रही है. ताकि इस घातक नशे के कारोबार को रोका जा सके. हम लोग इस कारोबार के बैकवर्ड लिंक का पता करने में जुटे हैं. जैसे ही बैकवर्ड लिंक का पता चलता है उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी. गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजने से पहले कोविड का जांच करायी जाती है. इस जांच में गिरफ्तार महिला पॉजिटिव निकली है. उसे कोविड सेंटर भेजा जा रहा है. जब महिला निगेटिव हो जाएगी तब उसे जेल में शिफ्ट कराया जाएगा.

अररिया: नगर थाना पुलिस ने नशीले पदार्थ की तस्करी की गुप्त सूचना पर ओमनगर में छापेमारी कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी के पास से 9 पुड़िया स्मैक बरामद किया. उसकी निशानदेही पर रानीगंज से एक महिला और उसके भाई को गिरफ्तार किया. महिला के पास से 28 पुड़िया स्मैक बरामद हुई. पुलिस आरोपियों से पूछताछ के बाद कोरोना जांच करायी. जिसमें महिला के पॉजिटिव आने पर उसे अस्पताल भेज दिया गया.

गुप्त सूचना पर छापेमारी
इस संबंध में सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार बताया कि नगर थाना पुलिस ने शनिवार की रात्रि में गुप्त सूचना पर ओमनगर से एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. युवक ने पूछताछ में बताया की वह स्मैक को रानीगंज थाना क्षेत्र के पचिरा पंचायत की रहने वाली एक महिला से खरीदा है. युवक की निशानदेही पर गठित टीम ने गांव में छापेमारी कर महिला को गिरफ्तार कर लिया. महिला के पास से पुलिस 28 पुड़िया स्मैक बरामद किया गया, साथ ही महिला के सहयोगी भाई अमित मेहता को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी

ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव महागठबंधन के विधायकों के साथ करेंगे वर्चुअल बैठक, आगे की रणनीति पर होगी चर्चा

बैकवर्ड लिंक का पता लगाने में जुटी पुलिस
उन्होंने बताया कि आरोपियों से स्मैक बेचने वाले मुख्य सरगना के बारे में पूछताछ की जा रही है. ताकि इस घातक नशे के कारोबार को रोका जा सके. हम लोग इस कारोबार के बैकवर्ड लिंक का पता करने में जुटे हैं. जैसे ही बैकवर्ड लिंक का पता चलता है उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी. गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजने से पहले कोविड का जांच करायी जाती है. इस जांच में गिरफ्तार महिला पॉजिटिव निकली है. उसे कोविड सेंटर भेजा जा रहा है. जब महिला निगेटिव हो जाएगी तब उसे जेल में शिफ्ट कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.