अररिया: सोमवार को फारबिसगंज रजिस्ट्री ऑफिस के समीप डीलर की हत्या कर दी गई थी. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मंगलवार को अररिया एसपी हृदय कांत ने इस पूरी घटना की जानकारी ली. और घटनास्थल का मुआयना भी किया.
'सीसीटीवी फुटेज के अनुसार अपराधी एक मोटरसाइकिल पर आए थे. मृतक ने दो शादी की थी. जिसमें बताया जा रहा है कि पहली पत्नी के पुत्र से जमीन को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या में पुत्र की संलिप्तता हो सकती है. इसे भी खंगाला जा रहा है.'-हृदय कांत, अररिया एसपी
यह भी पढ़ें- लाजवाब स्वाद के साथ भरपूर सेहत, ठंड में बढ़ी डिमांड.. तो हो जाए कुल्हड़ वाली चाय
'भविष्यवाणी करना पुलिस का काम नहीं है '
इस दौरान एसपी हृदय कांत ने कहा कि पुलिस की भी कुछ सीमाएं हैं. पुलिस भविष्यवाणी नहीं कर सकती कि कहां पर कब क्या होगा. इस बात को सभी को समझना चाहिए. साथ ही उन्होंने बताया कि फारबिसगंज अनुमंडल एवं आसपास क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की जरूरत है. जिसको लेकर डीएसपी से बात की जा रही है.