ETV Bharat / state

Mahagathabandhan Rally: धान दूब देकर RJD कार्यकर्ता रैली में आने का दे रहे निमंत्रण

राजद नेता महागठबंधन की रैली (Mahagathabandhan Rally In Purnea) में शामिल होने के लिए गांव-गांव में जाकर ग्रामीणों को न्योता दे रहे हैं. इसके लिए वो धान, दूब और पान का पत्ता लेकर साथ में चल रहे हैं और गांव की महिलाओं, पुरुषों को हाथ में दूब रखकर पूर्णिया की रैली में आकर इस महागठबंधन की रैली को सफल बनाने की अपील कर रहे हें. पढ़ें पूरी खबर...

राजद नेताओं ने  महागठबंधन की रैली में आने का ग्रामीणो को दिया न्योता
राजद नेताओं ने महागठबंधन की रैली में आने का ग्रामीणो को दिया न्योता
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 8:56 PM IST

Updated : Feb 24, 2023, 10:11 PM IST

राजद नेता अनिल साहनी ने बीजेपी पर साधा निशाना

अररिया: बिहार के पूर्णिया में होने वाली महागठबंधन की रैली की जिम्मेदारी राजद नेताओं ने उठा ली है. इसके लिए वो घर-घर घूमकर लोगों को रैली में आने का निमंत्रण दे रहे हैं. यह महारैली कल यानी 25 फरवरी को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान (Rangbhoomi Ground In Purnea) में आयोजित होगी. रैली को सफल बनाने के लिए महागठबंधन के नेता जी-जान से जुटे हुए हैं.

ये भी पढे़ं- Nityanand Rai: 'पूर्णिया में महागठबंधन की तुष्टिकरण रैली, सुरेंद्र यादव पर कार्रवाई करें नीतीश-तेजस्वी'

पूर्णिया में महागठबंधन की रैली : पूर्णिया में आयोजित महारैली में भागीदारी को लेकर राजद कार्यकर्ता गांव-गांव भटक रहे हैं और धान-दुभ देकर लोगों को रैली में आने का निमंत्रण दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि महागठबंधन की रैली को सफल बनाने को लेकर राजद कार्यकर्ता अब नए तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं. राजद सनातनी संस्कृति के जरिये पूर्णिया में आयोजित महागठबंधन की रैली में आने के लिए ग्रामीणों को धान-दtब देकर निमंत्रण दे रहे हैं. राजद नेता हाथ में पूजा की थाली लिए धान-पान और दूब देकर फारबिसगंज के ढ़ोलबज्जा में लोगों को निमंत्रण दिए.

धान दूब देकर रैली में आने का RJD नेता दे रहे निमंत्रण : राजद नेता अनिल साहनी (RJD Leader Anil Sahni) ने कहा कि- "पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में कल महारैली का आयोजन है. इसलिए राजद ग्रामीणों को सनातनी संस्कृति के तहत धान और दूब देकर लोगों को रैली में आने के लिए निमंत्रण दे रही है. निमंत्रण देने का यह हम लोगों का पूर्वजों से रिवाज चला रहा है. उसी को लेकर हम लोगों ने भी इस तरह की संस्कृति को इस्तेमाल किया है." राजद के जिलाध्यक्ष सुरेश पासवान ने कहा कि- "कल रैली में लाखों की भीड़ अररिया से पूर्णिया के रंगभूमि मैदान के लिए रवाना होगी."

राजद नेता अनिल साहनी ने बीजेपी पर साधा निशाना

अररिया: बिहार के पूर्णिया में होने वाली महागठबंधन की रैली की जिम्मेदारी राजद नेताओं ने उठा ली है. इसके लिए वो घर-घर घूमकर लोगों को रैली में आने का निमंत्रण दे रहे हैं. यह महारैली कल यानी 25 फरवरी को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान (Rangbhoomi Ground In Purnea) में आयोजित होगी. रैली को सफल बनाने के लिए महागठबंधन के नेता जी-जान से जुटे हुए हैं.

ये भी पढे़ं- Nityanand Rai: 'पूर्णिया में महागठबंधन की तुष्टिकरण रैली, सुरेंद्र यादव पर कार्रवाई करें नीतीश-तेजस्वी'

पूर्णिया में महागठबंधन की रैली : पूर्णिया में आयोजित महारैली में भागीदारी को लेकर राजद कार्यकर्ता गांव-गांव भटक रहे हैं और धान-दुभ देकर लोगों को रैली में आने का निमंत्रण दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि महागठबंधन की रैली को सफल बनाने को लेकर राजद कार्यकर्ता अब नए तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं. राजद सनातनी संस्कृति के जरिये पूर्णिया में आयोजित महागठबंधन की रैली में आने के लिए ग्रामीणों को धान-दtब देकर निमंत्रण दे रहे हैं. राजद नेता हाथ में पूजा की थाली लिए धान-पान और दूब देकर फारबिसगंज के ढ़ोलबज्जा में लोगों को निमंत्रण दिए.

धान दूब देकर रैली में आने का RJD नेता दे रहे निमंत्रण : राजद नेता अनिल साहनी (RJD Leader Anil Sahni) ने कहा कि- "पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में कल महारैली का आयोजन है. इसलिए राजद ग्रामीणों को सनातनी संस्कृति के तहत धान और दूब देकर लोगों को रैली में आने के लिए निमंत्रण दे रही है. निमंत्रण देने का यह हम लोगों का पूर्वजों से रिवाज चला रहा है. उसी को लेकर हम लोगों ने भी इस तरह की संस्कृति को इस्तेमाल किया है." राजद के जिलाध्यक्ष सुरेश पासवान ने कहा कि- "कल रैली में लाखों की भीड़ अररिया से पूर्णिया के रंगभूमि मैदान के लिए रवाना होगी."

Last Updated : Feb 24, 2023, 10:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.