अररिया: बिहार के पूर्णिया में होने वाली महागठबंधन की रैली की जिम्मेदारी राजद नेताओं ने उठा ली है. इसके लिए वो घर-घर घूमकर लोगों को रैली में आने का निमंत्रण दे रहे हैं. यह महारैली कल यानी 25 फरवरी को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान (Rangbhoomi Ground In Purnea) में आयोजित होगी. रैली को सफल बनाने के लिए महागठबंधन के नेता जी-जान से जुटे हुए हैं.
ये भी पढे़ं- Nityanand Rai: 'पूर्णिया में महागठबंधन की तुष्टिकरण रैली, सुरेंद्र यादव पर कार्रवाई करें नीतीश-तेजस्वी'
पूर्णिया में महागठबंधन की रैली : पूर्णिया में आयोजित महारैली में भागीदारी को लेकर राजद कार्यकर्ता गांव-गांव भटक रहे हैं और धान-दुभ देकर लोगों को रैली में आने का निमंत्रण दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि महागठबंधन की रैली को सफल बनाने को लेकर राजद कार्यकर्ता अब नए तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं. राजद सनातनी संस्कृति के जरिये पूर्णिया में आयोजित महागठबंधन की रैली में आने के लिए ग्रामीणों को धान-दtब देकर निमंत्रण दे रहे हैं. राजद नेता हाथ में पूजा की थाली लिए धान-पान और दूब देकर फारबिसगंज के ढ़ोलबज्जा में लोगों को निमंत्रण दिए.
धान दूब देकर रैली में आने का RJD नेता दे रहे निमंत्रण : राजद नेता अनिल साहनी (RJD Leader Anil Sahni) ने कहा कि- "पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में कल महारैली का आयोजन है. इसलिए राजद ग्रामीणों को सनातनी संस्कृति के तहत धान और दूब देकर लोगों को रैली में आने के लिए निमंत्रण दे रही है. निमंत्रण देने का यह हम लोगों का पूर्वजों से रिवाज चला रहा है. उसी को लेकर हम लोगों ने भी इस तरह की संस्कृति को इस्तेमाल किया है." राजद के जिलाध्यक्ष सुरेश पासवान ने कहा कि- "कल रैली में लाखों की भीड़ अररिया से पूर्णिया के रंगभूमि मैदान के लिए रवाना होगी."