ETV Bharat / state

अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डंडा, 11500 रुपये वसूला गया जुर्माना

अररिया में जिला प्रशासन की तरफ से शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान कई अतिक्रमणकारियों से 11500 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है.

अतिक्रमण हटाओ अभियान
अतिक्रमण हटाओ अभियान
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 1:07 PM IST

अररिया: शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने को लेकर अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जिले में एक बार फिर से अतिक्रमणकारियों पर जिला प्रशासन का डंडा चला है. प्रशासन की ओर से अवैध निर्माण करने वालों को बलपूर्वक हटाया गया. सदर एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर के नेतृत्व में गुरुवार को शहर के चांदनी चौक, हटिया रोड, ठाकुरबाड़ी रोड के साथ कई और जगहों से अतिक्रमण हटाया.

अतिक्रमण हटाओ अभियान
जानकारी के मुताबिक चांदनी चौक के पास फुटकर दुकानदारों ने सड़क पर ही दुकान लगाना शुरु कर दिया था. इससे लगातार जाम की समस्या उत्पन हो रही थी. साथ ही हटिया रोड से हरियाली मार्केट तक दुकानदारों ने नाले पर पक्का निर्माण कर रखा था. इससे आवागमन करने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इससे लगातार जाम की समस्या हो रही थी. कई बार इस बात को लेकर दुकानदारों को निर्माण हटाने की बात कही गई थी, लेकिन इस पर दुकानदारों ने कोई संज्ञान नहीं लिया. ऐसे में जिला प्रशासन बल प्रयोग करते हुए अवैध निर्माण को हटाने का काम किया है.

araria
अतिक्रमण हटाओ अभियान

'लोगों को लगातार कोविड के नियमों का पालन करने की सलाह दी जा रही है. सड़क किनारे अतिक्रमण करने से संक्रमण का खतरा भी बढ़ने की आशंका बनी रहती है. इसलिए भी इसे हटाना जरुरी हो गया है. वहीं, इस मामले को लेकर नगर परिषद ने 14 दिन पहले सभी को नोटिस भी किया था. इसके बावजूद किसी ने भी अतिक्रमण को नहीं हटाया. इसलिए आज बलपूर्वक कार्रवाई की जा रही है. साथ ही कई अतिक्रमणकारियों से 11500 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है'.- शैलेश चंद्र दिवाकर, सदर एसडीओ

बता दें कि अतिक्रण हटाने के दौरान जिला प्रशासन के लोगों को कई दुकानदारों का आक्रोश भी झेलना पड़ा. इस मौके पर एसडीपीओ पुष्कर कुमार, नप कार्यपालक अधिकारी दीनानाथ सिंह के साथ नगर परिषद कर्मी और दर्जनों पुलिस बल मौजूद रहे.

अररिया: शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने को लेकर अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जिले में एक बार फिर से अतिक्रमणकारियों पर जिला प्रशासन का डंडा चला है. प्रशासन की ओर से अवैध निर्माण करने वालों को बलपूर्वक हटाया गया. सदर एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर के नेतृत्व में गुरुवार को शहर के चांदनी चौक, हटिया रोड, ठाकुरबाड़ी रोड के साथ कई और जगहों से अतिक्रमण हटाया.

अतिक्रमण हटाओ अभियान
जानकारी के मुताबिक चांदनी चौक के पास फुटकर दुकानदारों ने सड़क पर ही दुकान लगाना शुरु कर दिया था. इससे लगातार जाम की समस्या उत्पन हो रही थी. साथ ही हटिया रोड से हरियाली मार्केट तक दुकानदारों ने नाले पर पक्का निर्माण कर रखा था. इससे आवागमन करने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इससे लगातार जाम की समस्या हो रही थी. कई बार इस बात को लेकर दुकानदारों को निर्माण हटाने की बात कही गई थी, लेकिन इस पर दुकानदारों ने कोई संज्ञान नहीं लिया. ऐसे में जिला प्रशासन बल प्रयोग करते हुए अवैध निर्माण को हटाने का काम किया है.

araria
अतिक्रमण हटाओ अभियान

'लोगों को लगातार कोविड के नियमों का पालन करने की सलाह दी जा रही है. सड़क किनारे अतिक्रमण करने से संक्रमण का खतरा भी बढ़ने की आशंका बनी रहती है. इसलिए भी इसे हटाना जरुरी हो गया है. वहीं, इस मामले को लेकर नगर परिषद ने 14 दिन पहले सभी को नोटिस भी किया था. इसके बावजूद किसी ने भी अतिक्रमण को नहीं हटाया. इसलिए आज बलपूर्वक कार्रवाई की जा रही है. साथ ही कई अतिक्रमणकारियों से 11500 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है'.- शैलेश चंद्र दिवाकर, सदर एसडीओ

बता दें कि अतिक्रण हटाने के दौरान जिला प्रशासन के लोगों को कई दुकानदारों का आक्रोश भी झेलना पड़ा. इस मौके पर एसडीपीओ पुष्कर कुमार, नप कार्यपालक अधिकारी दीनानाथ सिंह के साथ नगर परिषद कर्मी और दर्जनों पुलिस बल मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.