अररिया: समाज में एक तरफ जहां विधवा, बुजुर्ग और विकलांग महिलाओं को हेय दृष्टि से देखा जाता है. वहीं जिले में एक ऐसा भी गांव है, जहां ऐसे लोगों को स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि द्वारा सम्मानित किया जा रहा है.गांधी जयंती के अवसर पर इस गांव में बुजुर्ग दिव्यांग महिलाओं को ये सम्मान दिया गया.
1200 लोग सम्मानित
दरअसल, जिले के रानीगंज प्रखंड स्थित बगुलाहा पंचायत में मुखिया प्रिंस विक्टर के तरफ से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. यहां समाज के उपेक्षित वर्ग के 1200 लोगों को सम्मानित किया गया. इनमें ऐसे बुजुर्ग दिव्यांग विधवा और अन्य महिलाएं हैं, जिन्होंने समाज के लिए बेहतर काम किया है.
लोगों को लेनी चाहिए प्रेरणा
वहीं, इस कार्यक्रम में पहुंचे कई सरकारी पदाधिकारियों ने इस कार्य की सराहना की. उन्होंने कहा कि इन लोगों को इस पंचायत से प्रेरणा लेनी चाहिए. जो समाज के निम्न वर्ग के लोगों को सम्मानित कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में आए मनरेगा के पीओ देवेश कुमार ने बताया कि लोगों को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए. यह इस तरह का कार्यक्रम बिहार में पहली बार हो रहा है.
क्या है उद्देश्य
इस कार्यक्रम के आयोजक और स्थानीय मुखिया प्रिंस विक्टर ने बताया कि मेरा उद्देश्य सिर्फ यही है कि निम्न वर्ग को उनका हक दिलाना और उनको मुख्यधारा से जोड़ना. इसीलिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां इन जैसी महिलाओं को वस्त्र दिया गया.