अररिया: लोकसभा चुनाव के मतगणना का दौर अभी जारी है. 11 वें राउंड की गिनती के बाद से एनडीए प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह 101282 वोटों से लीड कर रहे हैं. प्रदीप कुमार सिंह चेहरे पर खुशी जाहिर करते हुए प्रशंसकों के साथ जीत का दावा कर रहे हैं.
ईटीवी भारत से बात करते हुए प्रदीप सिंह ने कहा कि जनता का आशीर्वाद मेरे साथ है. मैं अररियावासियों का तहे दिल से शुक्रिया अदा कर रहा हूं. हमें पूरा भरोसा था कि इस बार हमारी जीत पक्की है. अब मैं पूरी तरह से आश्वस्त हो चुका हूं.
प्रदीप सिंह ने कहा कि उपचुनाव में लोग सरफराज आलम को पिता के देहांत का सहानुभूति वोट मिला था. वो सेमीफाइनल मैच था अब फाइनल हो चुका है. जनता हमें जनादेश दे रही. हम जनता के भरोसे पर खड़े उतरेंगे.