अररिया: जिले के आदर्श थाना के प्रांगण में बकरीद त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. जिसमें जिला पदाधिकारी और एसपी के साथ नगर परिषद के वार्ड सदस्य और कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे. इस दौरान डीएम ने कहा कि प्रशासन का विशेषकर सोशल मीडिया पर ध्यान रहेगा.
त्यौहार के मौके पर मुस्तैद रहेगा जिला प्रशासन
पिछले 2 सालों से बकरीद त्यौहार के मौके पर जिले में छिटपुट घटनाएं होती रही हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन चिंतित भी है और मुस्तैद भी. इसी को लेकर यह बैठक आयोजित हुई थी. इस बैठक में नगर परिषद के सदस्य संजय अकेला और मासूम रजा ने जिला प्रशासन से कहा कि सिर्फ नशेड़ियों के ऊपर अगर नियंत्रण कर लिया जाए, तो किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटेगी.
उपद्रव करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
वहीं, अररिया एसपी धूरत शायली ने लोगों से कहा कि 12 तारीख को बकरीद का त्यौहार है और साथ ही सावन की अंतिम सोमवारी भी है. इसको लेकर वार्ड पार्षद अपने मोहल्ले की महिलाओं का विशेष ध्यान रखें और उनकी पूजा को भी शांतिपूर्ण संपन्न कराएं, यह उनकी जिम्मेदारी बनती है. वरना अगर कोई उपद्रव करता है तो पुलिस को लाठी उठाने में भी समय नहीं लगेगा. इसके साथ ही डीएम ने कहा कि यह बैठक काफी महत्वपूर्ण है और हम लोग पूर्व की घटना से सबक लेते हैं. साथ ही साथ मोबाइल से कोई गलत मैसेज ना फैलाए, इस पर भी हमारा ध्यान रहेगा. डीएम ने कहा कि ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसलिए हमारी अपील है कि शांतिपूर्ण माहौल में दोनों त्योहारों को संपन्न करें.