अररिया: पलासी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ब्रहकूम्बा पंचायत के भटनियां गांव निवासी गयानंद यादव की वज्रपात से मौत हो गई, जबकि वज्रपात से ही एक महिला घायल हो गई.
यह भी पढ़ें: आरजेडी के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत
वज्रपात के झटके से महिला घायल
मृतक के परिजनों ने बताया कि गयानंद शनिवार सुबह भैंस लेकर खेत में गया था. भैंस को रस्सी से बांधकर वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान वज्रपात के चपेट में आ गया. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेजा. वहीं, आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
वहीं, पकरी पंचायत के बेलवारी वार्ड संख्या-13 में आंधी के समय घर के पास ही पुआल लेने गयी महिला बीबी नासरीन को वज्रपात का झटका लगा. जिससे वह बेहोश हो गई. जिससे के बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है. वहीं, इस वज्रपात में एक मवेशी के मारे जाने की खबर है.