अररिया: जिले में सांसद बनने के बाद पहली बार पहुंचे प्रदीप कुमार सिंह ने अररिया महाविद्यालय का जाएजा लिया. यह यहां का एकमात्र महाविद्यालय है. जहां जिले के सभी क्षेत्रों के छात्र पढ़ाई करते हैं. पिछले कई सालों से कॉलेज परिसर के साथ भवनों की स्थिति अच्छी नहीं थी. जिससे अब वहां के सौंदर्यीकरण का काम शुरू कर दिया गया है.
एकमात्र उच्च पढ़ाई का जरिया
सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि यह कॉलेज अररिया के लिए ऐतिहासिक धरोहर है. इस पिछड़े इलाके में यह लोगों के लिए एकमात्र उच्च पढ़ाई का जरिया है. इसीलिए इसका सही से रखरखाव जरूरी है. उन्होंने कहा कि यहां सौन्दर्यकरण कार्य को देखकर मैं काफी खुश हूं. कॉलेज में बनने वाले बाउंड्री वाल के लिए उन्होंने 15 लाख रुपये अपने मद से दिए हैं.
परिसर में गार्डनिंग के साथ जिम की व्यवस्था
प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि अगर अच्छा वातावरण होगा तो छात्रों को शिक्षा ग्रहण करने में भी काफी सुविधा महसूस होगी. उन्होंने कहा कि परिसर में गार्डनिंग के साथ जिम की व्यवस्था छात्रों के लिए प्रेरणादायक साबित होगी.