अररियाः बिहार में सरकार के बदलते ही अब जिले में कुव्यवस्था नजर आने लगी है. यह बात अररिया के बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह (MP Pradeep Kumar Singh) ने कहीं. उन्होंने कहा कि छठ घाटों की सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई है. उन्होंने कहा कि यहां के डीएम सिर्फ गाड़ियों का काफिला लेकर दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि जिले में सब काम बेहतर हो रहा है. मुझे लगता है कि यह सब दिखावे के लिए की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है. छठ घाटों की साफ सफाई के नाम पर जो राशि खर्च की जा रही है, उसकी भी जांच होनी चाहिए. ताकि पता चल पाए कि कितनी राशि का बंदरबांट हुआ है.
यह भी पढ़ेंः Chhath Puja: रोहतास के इस सूर्य मंदिर की महिमा अपरंपार, हर मन्नत होती है पूरी
सांसद ने कहा-घाटों की साफ-सफाई कहीं नजर नहीं आतीः अभी तक क्षेत्र घाटों की साफ-सफाई कहीं नजर नहीं आती है. दरअसल अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह शहर के बीचो बीच बहने वाली एबीसी नहर के छठ घाट का जायजा लेने पहुंचे थे. तब उन्हें यह स्थिति नजर आई. छठ घाट का दौरा करने के दौरान गंदगी का भरमार देख प्रशासन पर बिफर गए. कहा कि जिला प्रशासन छठ घाट की साफ सफाई के नाम पर खानापूर्ती की जा रही है.
''जिला प्रशासन 50 गाड़ी का काफिला लेकर दिखावा कर रहा है. छठ घाटों की साफ सफाई के नाम पर खानापूर्ती की जी रही है. छठ पूजा में साफ सफाई को लेकर जितनी राशि का आवंटन हुआ है, इसकी जांच होनी जाहिए. '' प्रदीप कुमार सिंह, सांसद, अररिया
बता दें कि आज 28 अक्टूबर 2022 को नहाय खाय है. नहाय खाय से छठ पूजा का आरंभ हो गया है. 29 अक्टूबर शनिवार के दिन दिन खरना किया जाएगा. 30 अक्टूबर रविवार शाम को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य दिया जाएगा. वहीं 31 अक्टूबर सोमवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. और इसके साथ ही छठ पूजा का समापन हो जाता है.