अररिया: जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के लिए तकनीकी सर्वेक्षण दल के साथ बुधवार को समीक्षात्मक बैठक की गई. बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित आत्मन हॉल में की गई. सर्वेक्षण दल को प्रत्येक गांवों में किसानों के साथ बैठक कर सिंचित और असिंचित क्षेत्र में उपलब्ध जल स्रोतों और असिंचित क्षेत्रों के लिए संभावित सिंचाई योजना के संबंध में सुझाव प्राप्त करने का निर्देश है.
यह भी पढ़ें:- सभी जिलों में खुलेगा मेगा स्किल सेंटर, 60 ITI केंद्रों में टाटा की सहयोग से शुरू होगी ट्रेनिंग
निर्देशानुसार इस कार्य को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा किया जाना है. प्रखंड वार तकनीकी सर्वेक्षण दल के नोडल पदाधिकारी के कार्यों की प्रगति और उपलब्धि की गहन समीक्षा की गई. प्रगति और उपलब्धि संतोषजनक नहीं पाया गया. इसे गंभीरता से लेते हुए डीएम ने कार्य में प्रगति और उपलब्धि लाने के लिए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ बैठक करने का निर्देश तकनीकी सर्वेक्षण दल को दिया. साथ ही साथ आदेश दिया गया कि संबंधित पंचायत के मुखिया और वार्ड सदस्यों से समन्वय बनाकर कार्य में प्रगति लाना सुनिश्चित करें.
यह भी पढ़ें:- 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, समय से निपटा लें सारे काम, निजीकरण के खिलाफ हड़ताल
सर्वेक्षण दल को निर्धारित समय में लक्ष्य पूरा करने का निर्देश
तकनीकी सर्वेक्षण दल को हिदायत दी गई कि 25 मार्च 2021 तक हर हालत में निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करना सुनिश्चित करें. सहायक कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन एवं सिंचाई को निर्देशित किया गया कि सर्वेक्षण दल के कार्यों की मॉनिटरिंग निरंतर करें. बैठक में अपर समाहर्ता अनिल कुमार ठाकुर, जिला कृषि पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता सिंचाई एवं सहायक कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन एवं प्रखंडों के सर्वेक्षण दल के नोडल पदाधिकारी मौजूद रहे.