अररिया: देश के साथ बिहार में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ता जा रहा है. लोगों को इस संक्रमण से बचाने के लिए जिला प्रशासन हर कोशिश में जुटा हुआ है. इसको लेकर शहर में मास्क के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया.
अररिया में नगर परिषद के कर्मी पुलिस के सहयोग से शहर के चांदनी चौक, बस स्टैंड, गोढी चौक, काली मंदिर चौक और हॉस्पिटल चौक पर अभियान चलाया और मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना वसूला. कर्मियों ने बताया कि यह अभियान अभी लगातार 10 दिसंबर तक इसी तरह से चलता रहेगा.
बिहार में कोरोना वायरस
बिहार में कोरोना वायरस के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान सूबे में 606 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इस दौरान 6 लोगों की मौत की इस खतरनाक वायरस से हुई है. इसी के साथ बिहार में कोरोना से मौत का आंकड़ा 1259 तक पहुंच गया है. प्रदेश में अब तक संक्रमण के कुल 2,35,159 मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि मरीजों का रिकवरी रेट 97.08 फीसदी है.