अररिया: जिले के एनएच-327 पर शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया.
इलाके के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
NH-327 पर हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक खारिया निवासी इखलाक अपने मामा सरबर के साथ बाइक से लकड़ी फैक्ट्री में काम करने के लिए निकला था. अभी वह अररिया बस स्टैंड के पास बने टाटा मोटर्स के शोरूम के पास पहुंचा था. तभी बालू लदे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में इखलाक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि सरबर गंभीर रूप से घायल हो गया. इसी बीच चालक मौके का फायदा उठाकर ट्रक छोड़कर फरार हो गया. इलाके के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
लोगों ने की स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग
घटना के बाद इलाके के लोगों में जिला प्रशासन के खिलाफ काफी गुस्सा है. इलाके के लोगों ने बताया कि यहां स्पीड ब्रेकर नहीं होने की वजह से लोग आए दिन हादसे का शिकार होते रहते हैं. लेकिन कोई भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. इलाके के लोगों ने प्रशासन से स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की है.