अररिया: 225 लीटर विदेशी शराब के साथ 2 शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया. कारोबारी बिना नंबर प्लेट के टियागो गाड़ी से शराब लेकर जा रहे थे, जिसे पुलिस ने कब्जे में कर लिया है. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई के दौरान दोनों को गिरफ्तार किया गया. दोनों युवकों से पूछताछ जारी है.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब कारोबारी बंगाल के पंजीपारा से जोकीहाट की ओर शराब ले जा रहे हैं. उत्पाद विभाग की टीम ने सूचना मिलते ही जोकीहाट के जहानपुर टोलप्लाजा के पास वाहन जांच अभियान के दौरान कारोबारियों को शराब सहित कब्जे में कर लिया.
अपराधियों से पूछताछ जारी
गिरफ्तार युवकों की पहचान जोकीहाट वार्ड संख्या 7 के वीर नारायण चौधरी के 26 वर्षीय बेटे प्रमोद और पूर्णिया जिला के रौटा थाना स्थित सतबिता गांव वार्ड संख्या एक के ज्योतिष लाल हरिजन के बेटे अजय के रूप हुई. दोनों युवकों से गहन पूछताछ कर उन्हें जेल भेज दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- 'शराब बंदी का साइड इफेक्ट, पढ़ाई लिखाई छोड़ युवा पीढ़ी कर रही शराब तस्करी'