अररिया: अररिया महाविद्यालय में अवैध वसूली के खिलाफ जाप छात्रों ने कॉलेज में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि कॉलेज में स्नातक पार्ट-1 का फॉर्म भरा जा रहा है. जिसमें नामांकन के लिए सैकड़ों छात्र कॉलेज पहुंचे हुए हैं. कॉलेज प्रशासन की मिलीभगत से एबीवीपी के सदस्य छात्रों से अवैध वसूली कर रहे हैं. साथ ही उन्हें जबरन एबीवीपी की सदस्यता दिलाई जा रही है.
सोमवार को जाप छात्र संगठन और एबीवीपी सदस्यों के बीच अररिया कॉलेज में हाथापाई भी हुई. जाप छात्र संगठन ने कॉलेज प्रबंधन के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की. वहीं, कॉलेज प्रशासन ने आरोपों को खारिज करते हुए इसकी जांच करवाने की बात कही.
जाप छात्र संगठन और एबीवीपी सदस्यों के बीच हाथापाई
जाप छात्र संगठन के अध्यक्ष बताते हैं कि कॉलेज में स्नातक भाग एक का फॉर्म भरा जा रहा है. जिसमें सैकड़ों छात्र नामांकन के लिए कॉलेज पहुंचे हैं. कॉलेज प्रशासन के मिलीभगत से स्टूडेंटस को जबरन एबीवीपी की सदस्यता दिलाई जा रही है. इस दौरान दोनों संगठनों के बीच हाथापाई और नोकझोंक भी हुई. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
प्राचार्य ने दिया जांच का आश्वासन
बता दें कि कॉलेज में होने वाले चुनाव को लेकर दोनों संगठनों में वर्चस्व की लड़ाई शुरू होती जा रही है. कॉलेज कैंपस में एबीवीपी संगठन का कार्यालय बना हुआ है. हालांकि, इस मसले पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. रऊफ अहमद ने बताया कि हमें इस बात की जानकारी नहीं थी. अब मामले का पता चला है. इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.