अररिया: कोरोना और बाढ़ के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर भारत-नेपाल सीमावर्ती शहर जोगबनी के इडिग्रेटेड चेक पोस्ट प्रांगण में नेपाल और भारत के वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक की गई. इस बैठक में दोनों देश के अधिकारियों ने विधानसभा चुनाव में आपराधिक घटनाओं को हर हालात में रोकने का निर्णय लिया.
बैठक में पूर्ण रूप से सीमा पर हो रही गतिविधियां जैसे नशीली दवाओं, कपड़ा, रासायनिक पदार्थ, शराब की तस्करी को रोकने के साथ-साथ मानव व्यापार और पशु तस्करी पर नकेल कसने का फैसला लिया गया. बैठक में नेपाल के एसपी संतोष खड्का और अररिया एसपी हृदयकांत ने कहा कि दोनों देश के अधिकारियों को हर मामले की सूचना का आदान-प्रदान को हमेशा बरकार रखना होगा. इससे सीमा पर किसी भी प्रकार की आपराधिक घटनाओं को रोकने में बल मिलता रहेगा.
ये लोग रहे मौजूद
इस बैठक में पूर्णिया आईजीपी विनोद कुमार, अररिया एसपी हृदय कांत, एसएसबी डीआईजी पूर्णिया के संजय कुमार सारंगी, एसएसबी 56 वीं बटालियन के सेनानायक मुकेश त्यागी, फारबिसगंज एसडीपीओ गौतम कुमार, अररिया एसडीपीओ पुष्कर कुमार, नेपाल मोरंग एसपी संतोष खड्का, आर्म्स फोर्स मोरंग नेपाल के एसपी त्रीथराज पोडेल, नेपाल सुनसरी जिला के एसपी कमल थापा और अन्य कई अधिकारी शामिल रहे.