अररिया: जिला स्वास्थ्य समिति अररिया अंतर्गत संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों को लेकर जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में संबंधित चिकित्सक पदाधिकारी एवं संबंधित स्वास्थ्य कर्मी के साथ बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.
बैठक में आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा के दौरान सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया कि यह योजना वास्तव में गरीब परिवार के लिए हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम है. इस योजना के तहत योग्य परिवारों को सालाना रुपये पांच लाख तक का स्वास्थ्य बीमा मिल रहा है. इसलिए इस योजना के तहत अधिक से अधिक योग्य परिवारों को जोड़ें. इसके लिए कार्य योजना तैयार कर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया.
ये भी पढ़ें: भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान क्रैश, ग्रुप कैप्टन की मौत
कोविड-19 की समीक्षा के दौरान सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए विभाग द्वारा निर्देशित किया गया है कि जिला अंतर्गत बाहर से आने वाले व्यक्तियों का कोरोना जांच किया जाए. इसके गहन जांच हेतु रेलवे स्टेशन बस स्टैंड हाट बाजार भीड़-भाड़ स्थलों पर नियमित रूप से विभागीय निर्देश के आलोक में जांच कराने का निर्देश दिया गया. कोविड-19 प्रथम टीकाकरण की समीक्षा के दौरान पाया गया कि द्वितीय टीकाकरण की प्रगति संतोषजनक नहीं है.