ETV Bharat / state

पूर्व CM जीतनराम ने ETV भारत से की बातचीत, कहा- कश्मीरियों को प्रताड़ित कर रही वर्तमान सरकार - तेजस्वी यादव

हम पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत 24 सितंबर को भागलपुर से की गई है. इसमें प्रत्येक जिले से पांच हजार लोगों को जोड़ा जाएगा, जिसके लिए एक हजार रुपए सहायता शुल्क लिया जाएगा.

jitan
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 3:02 AM IST

अररिया: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी अररिया पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने माला पहना कर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. जीतनराम मांझी ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की, जिसमें पूरे बिहार से पांच लाख आजीवन सदस्य बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है.

jitan
अररिया पहुंचे पूर्व सीएम जीतनराम मांझी

'बिहार में हो रहा हर अपराध'
अररिया पहुंचे जीतन राम मांझी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार की विधि व्यवस्था के लिए दूसरे को जिम्मेदार ठहराने वाले आज खुद ही अपने लोगों को बचाने की कोशिश में लगे हैं. मुजफ्फरपुर शेल्टर होम का मामला हो या नाबालिग बच्चियों के साथ शोषण, सभी किस्म के अपराध बिहार में दिख रहे हैं.

'आजाद घूम रहे पुलिस को पीटने वाले'
उन्होंने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि मॉब लिंचिंग करने वाले आजाद घूम रहे हैं. पुलिस को पीटने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हो रही है. बिहार में अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इन सबके लिए उन्होंने सरकार को दोषी ठहराया. जीतनराम मांझी बोले कि 40 वर्ष के राजनीतिक जीवन में इससे खराब विधि व्यवस्था कभी नहीं देखी.

jitan
कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

'संवैधानिक मर्यादाओं को तोड़ रही सरकार'
पूर्व मुख्यमंत्री ने आर्टिकल 370 और 35A पर विचार रखते हुए कहा कि ये धाराएं उन्होंने लगाई थीं, जिन्होंने वतन के लिए कुर्बानी दी थी. सत्ता में काबिज हुई बीजेपी सरकार ने बिना विचार और सुझाव के आनन-फानन में धाराओं को हटा दिया. वे बोले कि देश को आजाद करवाने में जिन लोगों की कभी भागीदारी नहीं रही वे आज संवैधानिक मर्यादाओं को तोड़ रहे हैं. नए कानून लोगों पर थोपे जा रहे हैं.

ठीक नहीं कश्मीर के हालात- जीतनराम
जीतनराम मांझी ने कहा कि कश्मीर के मौजूदा हालात की जिम्मेदार मोदी सरकार है. वहां हर गतिविधि पर प्रतिबंध लगाकर रखा गया है. न किसी को जाने की इजाजत है न ही मीडिया वालों की स्थिति सामान्य है. वहां के लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है. लोकतंत्र में ये काले दिन के समान है.

पूर्व सीएम जीतनराम मांझी का बयान

'महागठबंधन में फूट के लिए RJD जिम्मेदार'
वहीं, महागठबंधन में उपचुनाव को लेकर भी उन्होंने तेजस्वी यादव से नाराजगी जाहिर की. कहा कि सब लोग बैठकर बात करते तो अच्छा होता. उन्होंने कहा कि यह महागठबंधन की सेहत के लिए ठीक नहीं है कि आपस में विचार किए बिना ही किसी नतीजे पर पहुंच जाएं. वे बोले कि किसी पार्टी के सदस्य ने उनसे बात नहीं की और उम्मीदवार खड़ा कर दिया.

NDA का साथ दे रहे तेजस्वी!
उन्होंने कहा कि अब भी वक्त है. समस्तीपुर और किशनगंज में कांग्रेस के साथ हैं. गठबंधन टूटने के लिए राजद जिम्मेदार है. उन्होंने ने तेजस्वी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि अगर वो नहीं मानें तो इससे साफ जाहिर है कि वे एनडीए का साथ दे रहे हैं.

NRC का आजीवन करेंगे विरोध- मांझी
एनआरसी के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री बोले कि इस तरह से एनडीए के लोग मुस्लिम, दलित, आदिवासी को टारगेट कर रहे हैं. बीजेपी चाहे देश के किसी कोने में एनआरसी लगाए हम इसका विरोध करेंगे. साथ ही उसके लिए एनडीए सरकार से आजीवन लड़ाई लड़ते रहेंगे.

अररिया: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी अररिया पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने माला पहना कर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. जीतनराम मांझी ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की, जिसमें पूरे बिहार से पांच लाख आजीवन सदस्य बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है.

jitan
अररिया पहुंचे पूर्व सीएम जीतनराम मांझी

'बिहार में हो रहा हर अपराध'
अररिया पहुंचे जीतन राम मांझी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार की विधि व्यवस्था के लिए दूसरे को जिम्मेदार ठहराने वाले आज खुद ही अपने लोगों को बचाने की कोशिश में लगे हैं. मुजफ्फरपुर शेल्टर होम का मामला हो या नाबालिग बच्चियों के साथ शोषण, सभी किस्म के अपराध बिहार में दिख रहे हैं.

'आजाद घूम रहे पुलिस को पीटने वाले'
उन्होंने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि मॉब लिंचिंग करने वाले आजाद घूम रहे हैं. पुलिस को पीटने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हो रही है. बिहार में अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इन सबके लिए उन्होंने सरकार को दोषी ठहराया. जीतनराम मांझी बोले कि 40 वर्ष के राजनीतिक जीवन में इससे खराब विधि व्यवस्था कभी नहीं देखी.

jitan
कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

'संवैधानिक मर्यादाओं को तोड़ रही सरकार'
पूर्व मुख्यमंत्री ने आर्टिकल 370 और 35A पर विचार रखते हुए कहा कि ये धाराएं उन्होंने लगाई थीं, जिन्होंने वतन के लिए कुर्बानी दी थी. सत्ता में काबिज हुई बीजेपी सरकार ने बिना विचार और सुझाव के आनन-फानन में धाराओं को हटा दिया. वे बोले कि देश को आजाद करवाने में जिन लोगों की कभी भागीदारी नहीं रही वे आज संवैधानिक मर्यादाओं को तोड़ रहे हैं. नए कानून लोगों पर थोपे जा रहे हैं.

ठीक नहीं कश्मीर के हालात- जीतनराम
जीतनराम मांझी ने कहा कि कश्मीर के मौजूदा हालात की जिम्मेदार मोदी सरकार है. वहां हर गतिविधि पर प्रतिबंध लगाकर रखा गया है. न किसी को जाने की इजाजत है न ही मीडिया वालों की स्थिति सामान्य है. वहां के लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है. लोकतंत्र में ये काले दिन के समान है.

पूर्व सीएम जीतनराम मांझी का बयान

'महागठबंधन में फूट के लिए RJD जिम्मेदार'
वहीं, महागठबंधन में उपचुनाव को लेकर भी उन्होंने तेजस्वी यादव से नाराजगी जाहिर की. कहा कि सब लोग बैठकर बात करते तो अच्छा होता. उन्होंने कहा कि यह महागठबंधन की सेहत के लिए ठीक नहीं है कि आपस में विचार किए बिना ही किसी नतीजे पर पहुंच जाएं. वे बोले कि किसी पार्टी के सदस्य ने उनसे बात नहीं की और उम्मीदवार खड़ा कर दिया.

NDA का साथ दे रहे तेजस्वी!
उन्होंने कहा कि अब भी वक्त है. समस्तीपुर और किशनगंज में कांग्रेस के साथ हैं. गठबंधन टूटने के लिए राजद जिम्मेदार है. उन्होंने ने तेजस्वी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि अगर वो नहीं मानें तो इससे साफ जाहिर है कि वे एनडीए का साथ दे रहे हैं.

NRC का आजीवन करेंगे विरोध- मांझी
एनआरसी के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री बोले कि इस तरह से एनडीए के लोग मुस्लिम, दलित, आदिवासी को टारगेट कर रहे हैं. बीजेपी चाहे देश के किसी कोने में एनआरसी लगाए हम इसका विरोध करेंगे. साथ ही उसके लिए एनडीए सरकार से आजीवन लड़ाई लड़ते रहेंगे.

Intro:बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हम के अध्यक्ष पहुंचे अररिया, कार्यकर्ताओं ने किया गर्मजोशी से माला पहना कर स्वागत, सदस्यता अभियान चलाने का शुरुआत हुआ है जिसमें पूरे बिहार से पांच लाख आजीवन सदस्य बनाना है उसी कड़ी में आज अररिया पहुंचे हैं। जहां रात्री विश्राम यहां के सर्किट हाउस में रुकेंगे। सदस्यता अभियान की शुरुआत 24 तारीख़ को भागलपुर से किया गया है जिसमें हर ज़िले से पांच हज़ार लोगों को जोड़ा जाएगा जिसका शुल्क एक हज़ार रूपए रखा गया है।


Body:अररिया पहुंचे जीतन राम मांझी ने ईटीवी से बात करते हुए बताया कि बिहार की विधि व्यवस्था के लिए दूसरे को ज़िम्मेदार ठहराने वाले आज ख़ुद ही अपने लोगों को बचाने की कोशिश में लगे हैं। मुज़्ज़फरपुर शेल्टर होम का मामला हो या नाबालिग़ बच्चियों के साथ जो अस्मत रेज़ी हो रहा है। मॉब लीनचिंग, पुलिस को पीटना या उसके सामने अपराधी बेख़ौफ़ होकर घूम रहे हैं या घटना को अंजाम दे रहे हैं। उदाहरण देते हुए सरकार को दोषी करार दिया। इससे ख़राब विधि व्यवस्था कभी नहीं 40 वर्ष के राजनीति जीवन में देखा। इससे काला दिन हमने कभी नहीं देखा। आर्टिकल 370 हो या 35ए वो लोग लगाए थे जिन्होंने देश के लिए कुर्बानी दी थी आज ये लोग आनन फानन में हटा दिया है वहां चुनाव करवाना चाहिए था। वहां के लोगों का राय लेना चाहिए था। जिन लोगों की भागीदारी देश को आज़ाद करने में कभी नहीं रहा आज वो लोग संवेधानिक मर्यादाओं को तोड़ कर के ये लोग ज़ोर ज़बरदस्ती कर रहे हैं। कश्मीर का जो मौजूदा हालात है उसके ज़िम्मेदार वर्तमान सरकार हैं वहां न ही लोगों को जाने दिया जा रहा है ना ही किसी मीडिया वाले इसके मतलब की स्थिति समान्य नहीं है और वहां के लोगों को पड़ताडित किया जा रहा है। महागठबंधन में उपचुनाव को लेकर तेजस्वी यादव से नाराज़गी ज़ाहिर किया कि अगर सब लोग बैठकर बात करते तो अच्छा होता। महागठबंधन के सेहत के लिए ठीक नहीं है किसी भी पार्टी के सदस्य से उन्होंने बात नहीं किया और कैंडिडेट खड़ा कर दिया है तो हम भी खड़ा कर चुके हैं पर अभी भी वक़्त है। समस्तीपुर और किशनगंज में कांग्रेस के साथ हैं। गठबंधन टूटने के लिए राजद ज़िम्मेदार हैं। उन्होंने ने तेजस्वी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि अगर वो नहीं माने तो इससे साफ़ ज़ाहिर होता है कि एनडीए का साथ दें रहे हैं पर अभी इस पर कुछ नहीं कहेंगे। एनआरसी के मुद्दे पर कहा कि इस तरह से एनडीए के लोग मुस्लिम, दलित, आदिवासी को टारगेट कर रहे हैं। चाहे वो देश के किसी कोने में लगाए हम इसका विरोध करेंगे साथ ही उसके लिए एनडीए सरकार से आजीवन लड़ाई लड़ते रहेंगे।


Conclusion:संबंधित विसुअल वॉइस ओवर के साथ
बाइट जीतनराम मांझी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.