अररिया: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी अररिया पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने माला पहना कर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. जीतनराम मांझी ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की, जिसमें पूरे बिहार से पांच लाख आजीवन सदस्य बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है.
'बिहार में हो रहा हर अपराध'
अररिया पहुंचे जीतन राम मांझी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार की विधि व्यवस्था के लिए दूसरे को जिम्मेदार ठहराने वाले आज खुद ही अपने लोगों को बचाने की कोशिश में लगे हैं. मुजफ्फरपुर शेल्टर होम का मामला हो या नाबालिग बच्चियों के साथ शोषण, सभी किस्म के अपराध बिहार में दिख रहे हैं.
'आजाद घूम रहे पुलिस को पीटने वाले'
उन्होंने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि मॉब लिंचिंग करने वाले आजाद घूम रहे हैं. पुलिस को पीटने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हो रही है. बिहार में अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इन सबके लिए उन्होंने सरकार को दोषी ठहराया. जीतनराम मांझी बोले कि 40 वर्ष के राजनीतिक जीवन में इससे खराब विधि व्यवस्था कभी नहीं देखी.
'संवैधानिक मर्यादाओं को तोड़ रही सरकार'
पूर्व मुख्यमंत्री ने आर्टिकल 370 और 35A पर विचार रखते हुए कहा कि ये धाराएं उन्होंने लगाई थीं, जिन्होंने वतन के लिए कुर्बानी दी थी. सत्ता में काबिज हुई बीजेपी सरकार ने बिना विचार और सुझाव के आनन-फानन में धाराओं को हटा दिया. वे बोले कि देश को आजाद करवाने में जिन लोगों की कभी भागीदारी नहीं रही वे आज संवैधानिक मर्यादाओं को तोड़ रहे हैं. नए कानून लोगों पर थोपे जा रहे हैं.
ठीक नहीं कश्मीर के हालात- जीतनराम
जीतनराम मांझी ने कहा कि कश्मीर के मौजूदा हालात की जिम्मेदार मोदी सरकार है. वहां हर गतिविधि पर प्रतिबंध लगाकर रखा गया है. न किसी को जाने की इजाजत है न ही मीडिया वालों की स्थिति सामान्य है. वहां के लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है. लोकतंत्र में ये काले दिन के समान है.
'महागठबंधन में फूट के लिए RJD जिम्मेदार'
वहीं, महागठबंधन में उपचुनाव को लेकर भी उन्होंने तेजस्वी यादव से नाराजगी जाहिर की. कहा कि सब लोग बैठकर बात करते तो अच्छा होता. उन्होंने कहा कि यह महागठबंधन की सेहत के लिए ठीक नहीं है कि आपस में विचार किए बिना ही किसी नतीजे पर पहुंच जाएं. वे बोले कि किसी पार्टी के सदस्य ने उनसे बात नहीं की और उम्मीदवार खड़ा कर दिया.
NDA का साथ दे रहे तेजस्वी!
उन्होंने कहा कि अब भी वक्त है. समस्तीपुर और किशनगंज में कांग्रेस के साथ हैं. गठबंधन टूटने के लिए राजद जिम्मेदार है. उन्होंने ने तेजस्वी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि अगर वो नहीं मानें तो इससे साफ जाहिर है कि वे एनडीए का साथ दे रहे हैं.
NRC का आजीवन करेंगे विरोध- मांझी
एनआरसी के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री बोले कि इस तरह से एनडीए के लोग मुस्लिम, दलित, आदिवासी को टारगेट कर रहे हैं. बीजेपी चाहे देश के किसी कोने में एनआरसी लगाए हम इसका विरोध करेंगे. साथ ही उसके लिए एनडीए सरकार से आजीवन लड़ाई लड़ते रहेंगे.