ETV Bharat / state

अररिया: सड़क पर तंबू लगाकर रह रहे बाढ़ पीड़ित, अबतक सुध लेने नहीं पहुंचा कोई अधिकारी

बाढ़ की वजह से लोग अपने घर को छोड़कर बच्चों और मवेशियों के साथ सड़क पर आकर शरण लिए हुए हैं. लोग सड़क पर प्लास्टिक और बांस के सहारे तंबू गाड़ रहने को मजबूर हैं.

सड़क पर तंबू लगाकर रह रहे बाढ़ पीड़ित
author img

By

Published : Oct 8, 2019, 4:58 PM IST

अररिया: प्रदेश में बाढ़ का कहर लगातार जारी है. जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर भरगामा प्रखंड स्टेट हाइवे 327 पर कई लोग चार दिनों से शरण लिए हुए हैं. कई लोग भूखे प्यासे बीमार पड़े हैं. कई चूड़ा, मुढ़ी और बिस्कुट के सहारे जिन्दगी बिता रहे हैं. वहीं अब तक इन लोगों की सुध लेने जिला प्रशासन की तरफ से कोई नहीं पहुंचा है.

अररिया में सड़क पर तंबू लगाकर रह रहे बाढ़ पीड़ित

सड़क पर तंबू गाड़ कर रह रहे लोग
बाढ़ की वजह से लोग अपने घरों को छोड़कर बच्चों और मवेशियों के साथ सड़क पर आकर शरण लिए हुए हैं. लोग सड़क पर प्लास्टिक और बांस के सहारे तंबू गाड़कर रहने को मजबूर हैं. इसको लेकर लोगों में अपने जनप्रतिनिधियों के प्रति काफी आक्रोश है. उनका कहना है कि अबतक कोई भी उनकी मदद के लिए नहीं पहुंचा है.

क्या कहते हैं अधिकारी
हालांकि इस मामले पर प्रखंड की बीडीओ ने कहा कि यह बाढ़ नहीं है. उन्होंने कहा कि दो से चार लोग अपने मवेशी को लेकर सड़क पर आए हैं. लेकिन बाढ़ जैसे कोई हालात नहीं है. बीडीओ ने कहा कि हम खुद वहां जाकर हालात का जायजा लिए हैं. वहां बाढ़ जैसी कोई स्थिति नहीं है.

अररिया: प्रदेश में बाढ़ का कहर लगातार जारी है. जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर भरगामा प्रखंड स्टेट हाइवे 327 पर कई लोग चार दिनों से शरण लिए हुए हैं. कई लोग भूखे प्यासे बीमार पड़े हैं. कई चूड़ा, मुढ़ी और बिस्कुट के सहारे जिन्दगी बिता रहे हैं. वहीं अब तक इन लोगों की सुध लेने जिला प्रशासन की तरफ से कोई नहीं पहुंचा है.

अररिया में सड़क पर तंबू लगाकर रह रहे बाढ़ पीड़ित

सड़क पर तंबू गाड़ कर रह रहे लोग
बाढ़ की वजह से लोग अपने घरों को छोड़कर बच्चों और मवेशियों के साथ सड़क पर आकर शरण लिए हुए हैं. लोग सड़क पर प्लास्टिक और बांस के सहारे तंबू गाड़कर रहने को मजबूर हैं. इसको लेकर लोगों में अपने जनप्रतिनिधियों के प्रति काफी आक्रोश है. उनका कहना है कि अबतक कोई भी उनकी मदद के लिए नहीं पहुंचा है.

क्या कहते हैं अधिकारी
हालांकि इस मामले पर प्रखंड की बीडीओ ने कहा कि यह बाढ़ नहीं है. उन्होंने कहा कि दो से चार लोग अपने मवेशी को लेकर सड़क पर आए हैं. लेकिन बाढ़ जैसे कोई हालात नहीं है. बीडीओ ने कहा कि हम खुद वहां जाकर हालात का जायजा लिए हैं. वहां बाढ़ जैसी कोई स्थिति नहीं है.

Intro:बिहार में बाढ़ का क़हर लगातार जारी है, लोग चार दिनों से स्टेट हाइवे पर शरण लिए हैं, कई लोग भूखे प्यासे बीमार पड़े हैं तो कहीं चूड़ा, मुढ़ी व बिस्कुट के सहारे ज़िन्दगी बिता रहे हैं। अब तक लोगों की सुध लेने ज़िला इन्तज़ामिया के ओर से कोई नहीं पहुंचा है। हालांकि प्रखंड मुख्यालय की बीडीओ साहिबा ने इसे बाढ़ क़रार नहीं कहा है थोड़ा पानी बताया है और दो से चार लोग मवेशी लेकर सड़क पर आए हैं।


Body:अररिया में लगातार बाढ़ का कहर जारी है ऐसे में इस वक़्त ईटीवी के ज़िला संवाददाता ने उनका हाल जानने ज़िला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर भरगामा प्रखंड स्टेट हाइवे 327 ई पर हैं जहां आप देख सकते हैं कि बाढ़ ने एक बार फ़िर किस तरह से लोगों पर क़हर बरपाया है लोग अपने घर बार छोड़ बच्चों व मवेशियों के साथ सड़क पर आकर शरण ले रखे हैं। ख़ुद ही प्लास्टिक व बांस के सहारे तंबू गाड़ रहने को मजबूर हैं लोग मिट्टी का चूल्हा बना रहे हैं बीमार सड़क किनारे बेसुध पड़े हैं तो कहीं लोग मुढ़ी खा कर वक़्त गुज़ारने को मजबूर हैं। इसको लेकर लोगों में अपने जनप्रतिनिधियों के प्रति काफ़ी आक्रोशित हैं कि अब तक कोई भी मदद के लिए नहीं पहुंचा है। हालांकि प्रखंड की बीडीओ ने बताया कि यह बाढ़ नहीं है दो से चार लोग अपने मवेशी को लेकर सड़क पर आए हैं पर वैसी कोई हालात नहीं है। हम खुद ही वहां की हालात का जायज़ा जाकर लिए हैं।


Conclusion:संबंधित विसुअल वॉइस ओवर पैकेज के साथ
वॉक थ्रू लोगों के साथ स्टेट हाइवे 327ई पर
बाइट बीडीओ भरगामा मंजू कुमारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.