अररिया: विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और सफल सम्पन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह डीएम प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा भवन में बैठक हुई. इसमें कार्मिक कोषांग, ईवीएम कोषांग, पोस्टल वैलेट पेपर, मतगणना केन्द्र, आदर्श आचार संहिता, प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी शामिल हुए.
तैयारी को लेकर बैठक
समीक्षा के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम ने कोषांग के सभी नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि चुनाव से संबंधित सभी आवश्यक तैयारी ससमय सुनिश्चित करें. पोस्टल बैलेट पेपर कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निदेर्शित किया गया कि दिव्यांग मतदाता और 80 के उम्र से ज्यादा वरीय मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग के जारी दिशा निर्देश को शत-प्रतिशन अनुपालन हर हालत में सुनिश्चित करें.
कई अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में अपर समाहर्ता अनिल कुमार ठाकुर, उपविकास आयुक्त मनोज कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जन सम्पर्क पदाधिकारी और संबंधित कोषांग के नोडल पदाधिकारी मौजूद रहे.