अररिया: लोक आस्था के महापर्व की तैयारी पूरे जोर-शोर से की जा रही है. जिला प्रशासन की ओर से छठ घाटों की साफ-सफाई कराया जा रहा है. इसी तैयारी का जायजा लेने जिलाधिकारी घाटों पर पहुंचे. डीएम प्रशांत कुमार मुख्यालय से करीब परमान नदी के त्रिसूलिया घाट पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.
सफाई कराने का निर्देश
घाटों के निरीक्षण के दौरान मौजूद नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश जारी किया गया. इसके साथ ही छठ व्रतियों को घाट तक पहुंचने वाले रास्ते और घाट सहित आसपास के इलाके की सफाई सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. घाट पर बांस-बल्लियों से बैरिकेट कराने की जिम्मेदारी अंचल अधिकारी को सौंपी गई.
नहर का लिया जायजा
डीएम ने शहर के बीचों-बीच बहने वाली जेबीसी नहर का भी जायजा लिया. नगर परिषद के कर्मियों को निर्देश दिया कि यहां से अतिक्रमण को जल्द हटवाकर साफ-सफाई कराई जाए. वहां मौजूद वार्ड पार्षदों ने डीएम से निवेदन किया कि नहर में पानी की कमी है, जिससे छठ व्रतियों को परेशानी होगी. नहर में पानी की व्यवस्था करने का आदेश सिंचाई विभाग को दिया जाए. डीएम ने आश्वासन दिया कि इसकी जल्द व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने वहां मौजूद जनप्रतिनिधियों को बताया कि इस बार सभी को कोविड-19 के गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी होगा.