अररिया: जिले के तसलीमउद्दीन रोड स्थित आशा नर्सिंग होम में इलाज के दौरान एक प्रसूता की मौत से दियारी गांव में खलबली मच गई. जहां घटना के बाद से अस्पताल प्रशासन पर सवालिया निशान लग रहे हैं.
क्या है मामला?
दरअसल, 8 दिसंबर को आशा नर्सिंग होम में इलाज के दौरान एक प्रसूता रौशनी देवी की मौत हो गई. जिसके बाद से प्रसूता के परिवार ने अस्पताल से इसका जवाब मांगा. लेकिन महिला के पति रमेश मंडल का कहना है कि जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई है. साथ ही अस्पताल प्रबंधन की ओर से मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है.
नहीं मिली है जांच रिपोर्ट
घटना पर जब सिविल सर्जन डॉ. मदन मोहन प्रसाद शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है. साथ ही नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है. लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी अभी तक जांच रिपोर्ट सामने नहीं आई है. जिससे अस्पताल प्रबंधन पर सवाल खड़े हो रहे हैं.