अररिया: बिहार के अररिया में अपराधियों के हौसले बुलंद (Araria Crime News) है. जिले में रोजाना कहीं ना कहीं बदमाश आपराधिक घटनाओं का अंजाम देने की फिराक में लगे रहते हैं. हत्या, लूट, चोरी जिले में आम बात हो गई है. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद क्राइम कम होता नजर नहीं आ रहा है. ताजा घटना में रानीगंज थाना क्षेत्र मझुआ पश्चिम पंचायत वार्ड संख्या 06 बड़हरा खलिहान में एक अज्ञात युवक की लाश मिली है. शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई.
ये भी पढ़ें- कैमूर के रहने वाले शख्स की धनबाद में लाश मिली, इलाज के लिए भाई के घर जाते समय हादसा
युवक की मिली लाश : मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार यानी 26 जनवरी की सुबह कुछ लोगों ने एक युवक का शव को देखा. जिसकी खबर गांव वालों को मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. गांव वालों ने इसकी सूचना रानीगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार को दी. घटना की सूचना मिलने पर रानीगंज थाना के एसआई विकास पासवान मौके पर पहुंचकर बारीकी से मामले की जांच- पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने अररिया भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम करने के बाद 72घण्टा के लिए सदर अस्पताल अररिया में अज्ञात शव को सुरक्षित रखा गया है.
मृत युवक की नहीं हुई पहचान : अज्ञात युवक की शव की पहचान के लिए शोशल मीडिया के सहारे पता लगाने की कोशिश की जा रही है. ग्रामीणो में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि आखिर यह अज्ञात युवक कौन है?. और यहां बड़हरा के खलिहान में क्यों आया था?. इसकी कोई हत्या की है या वो स्वयं आत्महत्या कर लिया है, इस तरह की चर्चा जोरों पर है. मामले को लेकर रानीगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने कहा कि- 'अभी तक अज्ञात शव की पहचान नहीं हुई है. लाश की पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है. 72घंटे तक शव की पहचान नहीं होने पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा.'