फारबिसगंज(अररिया): फारबिसगंज शहरी क्षेत्र में कोरोना के पांच नये मरीज मिले हैं. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पांच नए मरीजों में से दो दूसरे प्रदेश से घर लौटे हैं. जबकि अन्य तीन उनके संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः पोस्टर विवाद पर NDA: राजद का पूरा कुनबा मानसिक दिवालिया, मांगें माफी
नए मरीजों में 3 संक्रमित पोस्ट ऑफिस चौक के पास के रहने वाले हैं. वहीं, दो अन्य मार्केटिंग यार्ड के मुख्य गेट के सामने जाने वाली गली में रहते हैं.
ये भी पढ़ेंः मुंह पर मास्क... कान में स्पीकर... बाहर से आंसर... चोरी का यह तरीका देख हो जाएंगे हैरान
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव कुमार बसाक ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र भेजकर पॉजिटिव पाये गये मरीज के क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने की सिफारिश की. जिसके बाद नगर परिषद प्रशासन द्वारा मरीजों के घरों पर पोस्ट चिपकाकर और बॉस से घेरकर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया.