अररिया: तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सीएम नीतीश कुमार ने जिले में दो चुनावी सभा को संबोधित किया. पहली सभा सिकटी विधानसभा क्षेत्र के बरदाहा में दूसरी सभा रानीगंज मुख्यालय स्थित लालजी उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित की गयी. सभा में उन्होंने लोगों से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह के पक्ष में वोट डालने की अपील की.
मोदी सरकार की तारीफ
सभा में सीएम नीतीश ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की और कहा पिछले पांच सालों से मोदी सरकार ने जो काम किए हैं उससे देश का मान बढ़ा है. उनकी सरकार में विकास के साथ आतंकवाद के खिलाफ कदम उठाए गए. इससे देशवासियों का मनोबल और पीएम के प्रति सम्मान बढ़ा है.
'सेवा ही धर्म'
सीएम ने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण योजनाओं की भी चर्चा की. सभी किसानों को साल में छह हजार रुपये सहायता राशि दिए जाने के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि सेवा ही हमारा धर्म है और जनता के लिए विकास के काम करना हमारा मकसद है. दूसरों को सेवा से नहीं सिर्फ मेवा से मतलब है.
हर तबके का उत्थान
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार को 50 हजार करोड़ की सहायता राशि आवंटित की है इससे सभी सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग में विकसित होने से बिहार को पिछड़ेपन से छुटकारा मिलेगा. उन्होंने कहा कि हम काम के आधार पर वोट मांगते हैं. हमारी सरकार में हर तबके के उत्थान किया जा रहा है.