अररिया: जिले में दवा व्यवसायी पवन केडिया की हत्या के 25 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. इसके विरोध में फारबिसगंज ड्रग एवं केमिस्ट एसोसिएशन, चेम्बर ऑफ कॉमर्स और मृतक के परिवार के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक हृदय कांत को एक ज्ञापन सौंपा. इसमें 31 जनवरी 2021 तक मामले में कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन करने की बात कही गई है.
अपराधियों को पकड़ने में असमर्थ नजर आ रही पुलिस
पुलिस अधीक्षक को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि हत्याकांड के इतने दिनों के बाद भी पुलिस प्रशासन अपराधियों को पकड़ने में असमर्थ नजर आ रही है. ऐसे में अगर पुलिस 31 जनवरी 2021 तक कोई भी कार्रवाई नहीं कर पाती है तो 1 फरवरी को दवा प्रतिष्ठानों को बन्द रखने और आंदोलन की बात कही गई है.
ये भी पढ़ेः बिहार के 18 पुलिसकर्मियों को गणतंत्र दिवस पर मिलेगा पदक, यहां देखिये पूरी लिस्ट
किया जाएगा धरना-प्रदर्शन
ज्ञापन में कहा गया है कि 1 फरवरी को पूर्णिया प्रमंडल, कटिहार, किशनगंज और अररिया जिले के सभी दवा व्यवसायी अपने दवा प्रतिष्ठानों को बंद रखेंगे. इसके साथ ही चरणबद्ध आंदोलन और धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिसका सम्पूर्ण जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी. मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश साह, सचिव मनोज कुमार भारती, गोपाल सोनू और राजेश कुमार मौजूद रहे.