अररिया : भारत के तीन उत्तर-पूर्वी राज्य त्रिपुरा, नागालौंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव परिणामों की घोषणा जारी होते ही भाजपा खेमे में खुशी का माहौल है. त्रिपुरा में जहां भाजपा ने दोबारा सत्ता में वापसी की, वहीं नागालैंड में इतिहास रचते हुए पहली बार भाजपा ने अपने सहयोगी एनडीपीपी के साथ सरकार बनाएगी. दो राज्यों में मिली जीत पर अररिया के भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने जिला भाजपा परिवार के साथ जीत का जश्न मनाया.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics : CM नीतीश RJD कोटे के मंत्रियों को दे रहे नसीहत, अब किस ओर बढ़ेगी बिहार की सियासत
पूर्वोत्तर के जनता की ये जीत: इस मौके पर सांसद प्रदीप सिंह ने कहा कि यह जीत पूर्वोत्तर की जनता की जीत है. मैं त्रिपुरा और नागालैंड की जनता का धन्यवाद व्यक्त करता हूं. जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की विकास नीति पर भरोसा पर जताते हुए विकास की राह को चुना है. उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री की अगुआई में देश प्रगति की राह पर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में मिली इस चुनाव के नतीजे बताते हैं कि भाजपा पर लोगों का विश्वास बढ़ा है.
''देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं. लगातार भारतीय जनता पार्टी के हमारे नेता आदरणीय मोदी जी के सतत मेहनत का नतीजा है कि दो राज्यों में हमारी सरकार बन रही है. इसके लिए मैं तीनों राज्यों की जनता को धन्यवाद देता हूं. इस जीत से पूर्वोत्तर राज्यों का काफी विकास होगा.''- प्रदीप कुमार सिंह, बीजेपी सांसद, अररिया
'मोदी है तो मुमकिन है': बीजेपी के अररिया सांसद प्रदीप सिंह ने कहा कि निश्चित रूप से जिस उम्मीद से लोगों ने भाजपा को चुना है, उनकी उम्मीद पूरी होगी. पूर्वोत्तर राज्यों में विकास की गंगा बहेगी. उन्होंने कहा कि ये जीत दर्शाता है कि आने वाले समय में देश एक बार फिर से इतिहास रचेगा. इसलिए तो सभी कहते हैं कि मोदी है तो मुमकीन है.