ETV Bharat / state

अररिया में चलती गाड़ी में सामूहिक दुष्कर्म मामले पर बोले बीजेपी सांसद.. यही है जंगलराज पार्ट 2 - ईटीवी भारत

अररिया में मासूम से दुष्कर्म मामले की भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने निंदा की है. उन्होंने कहा कि जो पहले होता था एक बार फिर से शुरू हो गया है. यही जंगलराज पार्ट टू है. साथ ही उन्होंने सभी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. पढ़ें..

pradeep kumar singh on minor girl molestation
pradeep kumar singh on minor girl molestation
author img

By

Published : Aug 24, 2022, 5:16 PM IST

अररिया: बिहार के अररिया में नाबालिग बच्ची का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म ( Molestation With Minor Girl In Araria) के मामले को लेकर भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह (BJP MP Pradeep Kumar Singh ) ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार के अंडर प्रशासन नहीं है. इस मामले की लीपापोती की कोशिश की जा रही है. प्रशासन चाहता है कि मामला उजागर ना हो. सरकार ठीक ठाक चल रही है इस बात का संदेश देने के लिए इस तरह का काम किया जा रहा है.

पढ़ें- बिहार के अररिया में नाबालिग बच्ची को अगवा कर चलती गाड़ी में किया सामूहिक दुष्कर्म

'जंगलराज पार्ट-2 की शुरुआत': अररिया सांसद ने पीड़ित बच्ची के परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनते ही पुलिस प्रशासन बेलगाम हो गई है. अगर पीड़ित बच्ची को जल्द से जल्द न्याय नहीं मिला तो हम लोग विरोध प्रदर्शन करेंगे. जब से महागठबंधन की सरकार बनी है तब से जंगलराज पार्ट-2 की शुरुआत हो गयी है. अपराधी बेलगाम हो गए हैं और पुलिस से सरकार का नियंत्रण समाप्त हो गया है. 5 दिन बीत जाने के बाद भी सिर्फ दो अपराधियों को ही पकड़ा जा सका है बाकी तीन अभी भी फरार हैं.

"इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है. पुलिस की लापरवाही साफ साफ देखने को मिल रही है. मामला दर्ज कराने के लिए पुलिस ने 2 दिन का समय लिया. आखिर उसी दिन एफआईआर दर्ज क्यों नहीं किया गया. एक सप्ताह के अंदर अगर सभी आरोपियों को नहीं पकड़ा गया तो हम इसका विरोध करेंगे."- प्रदीप कुमार सिंह, सांसद, अररिया

नाबालिग के साथ दुष्कर्म: घटना 20 अगस्त की है. शनिवार रात करीब 11 बजे फुलकाहा थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन सहेली घर के बगल में घूम रहीं थीं. इसी दौरान बॉर्डर की ओर से आ रही एक पिकअप वैन में सवार युवकों ने बच्ची का अपहरण कर लिया. जिसके बाद उसी गाड़ी में उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. चार दरिंदों में मिलकर पूरी वारदात को अंजाम दिया. बच्ची के चिल्लाने पर लोगों की नजर उसपर पड़ी. जिसके बाद आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

परिजनों ने दर्ज करवाया प्राथमिकी: जानकारी के मुताबिक बच्ची के गायब होने के बाद परिजनों ने मामले की जानकारी एसडीपीओ रामपुकार सिंह को दी. जिसके बाद सभी थाना हरकत में आई. पीड़िता के पिता ने स्थानीय थाने में दिए आवेदन में तीन युवकों पर बच्ची का अपहरण और दुष्कर्म का आरोप लगाया है. साथ ही विरोध करने पर फिजिकल असॉल्ट का भी आरोप लगाया है.


अब तक दो गिरफ्तार: बताया जाता है कि घटना के बाद पीड़िता अपने परिजनों के पास पहुंची. जहां से वह अपने मामा के साथ जा रही थी. बच्ची की नजर पिकअप वैन पर पड़ी. पीड़िता ने अपने मामा को बताया की यही गाड़ी है. मामा-भांजी जैसे ही पिकअप के पास पहुंचे, वैसे ही पीड़िता ने मौजूद चालक और एक अन्य युवक की पहचान कर ली. इसी बीच दोनों युवक मामा और भांजी पर टूट पड़े. पीड़िता के मामा ने एसडीपीओ को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.


अररिया: बिहार के अररिया में नाबालिग बच्ची का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म ( Molestation With Minor Girl In Araria) के मामले को लेकर भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह (BJP MP Pradeep Kumar Singh ) ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार के अंडर प्रशासन नहीं है. इस मामले की लीपापोती की कोशिश की जा रही है. प्रशासन चाहता है कि मामला उजागर ना हो. सरकार ठीक ठाक चल रही है इस बात का संदेश देने के लिए इस तरह का काम किया जा रहा है.

पढ़ें- बिहार के अररिया में नाबालिग बच्ची को अगवा कर चलती गाड़ी में किया सामूहिक दुष्कर्म

'जंगलराज पार्ट-2 की शुरुआत': अररिया सांसद ने पीड़ित बच्ची के परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनते ही पुलिस प्रशासन बेलगाम हो गई है. अगर पीड़ित बच्ची को जल्द से जल्द न्याय नहीं मिला तो हम लोग विरोध प्रदर्शन करेंगे. जब से महागठबंधन की सरकार बनी है तब से जंगलराज पार्ट-2 की शुरुआत हो गयी है. अपराधी बेलगाम हो गए हैं और पुलिस से सरकार का नियंत्रण समाप्त हो गया है. 5 दिन बीत जाने के बाद भी सिर्फ दो अपराधियों को ही पकड़ा जा सका है बाकी तीन अभी भी फरार हैं.

"इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है. पुलिस की लापरवाही साफ साफ देखने को मिल रही है. मामला दर्ज कराने के लिए पुलिस ने 2 दिन का समय लिया. आखिर उसी दिन एफआईआर दर्ज क्यों नहीं किया गया. एक सप्ताह के अंदर अगर सभी आरोपियों को नहीं पकड़ा गया तो हम इसका विरोध करेंगे."- प्रदीप कुमार सिंह, सांसद, अररिया

नाबालिग के साथ दुष्कर्म: घटना 20 अगस्त की है. शनिवार रात करीब 11 बजे फुलकाहा थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन सहेली घर के बगल में घूम रहीं थीं. इसी दौरान बॉर्डर की ओर से आ रही एक पिकअप वैन में सवार युवकों ने बच्ची का अपहरण कर लिया. जिसके बाद उसी गाड़ी में उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. चार दरिंदों में मिलकर पूरी वारदात को अंजाम दिया. बच्ची के चिल्लाने पर लोगों की नजर उसपर पड़ी. जिसके बाद आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

परिजनों ने दर्ज करवाया प्राथमिकी: जानकारी के मुताबिक बच्ची के गायब होने के बाद परिजनों ने मामले की जानकारी एसडीपीओ रामपुकार सिंह को दी. जिसके बाद सभी थाना हरकत में आई. पीड़िता के पिता ने स्थानीय थाने में दिए आवेदन में तीन युवकों पर बच्ची का अपहरण और दुष्कर्म का आरोप लगाया है. साथ ही विरोध करने पर फिजिकल असॉल्ट का भी आरोप लगाया है.


अब तक दो गिरफ्तार: बताया जाता है कि घटना के बाद पीड़िता अपने परिजनों के पास पहुंची. जहां से वह अपने मामा के साथ जा रही थी. बच्ची की नजर पिकअप वैन पर पड़ी. पीड़िता ने अपने मामा को बताया की यही गाड़ी है. मामा-भांजी जैसे ही पिकअप के पास पहुंचे, वैसे ही पीड़िता ने मौजूद चालक और एक अन्य युवक की पहचान कर ली. इसी बीच दोनों युवक मामा और भांजी पर टूट पड़े. पीड़िता के मामा ने एसडीपीओ को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.