ETV Bharat / state

होमगार्ड से बदसलूकी मामले में दारोगा सस्पेंड, मानवाधिकार ने अररिया प्रशासन से मांगी रिपोर्ट - araria news

अररिया में होमगार्ड से बदसलूकी के मामले पर मानवाधिकार आयोग ने जहां अररिया जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है, तो वहीं मामले में डीजीपी ने एक एएसआई को सस्पेंड कर दिया है.

बिहार की ताजा खबर
बिहार की ताजा खबर
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 4:59 PM IST

अररिया: होमगार्ड जवान से हुई बदसलूकी के मामले में एएसआई गोविंद कुमार को डीजीपी ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का आदेश दिया है. इस मामले में मानवाधिकार आयोग में अररिया के डीएम और एसपी से रिपोर्ट तलब किया है. दोनों पदाधिकारियों को 6 मई तक का वक्त दिया है.

बिहार के अररिया जिले के कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार से ड्यूटी पर तैनात चौकीदार ने पास दिखाने के लिए कहा, जो उन पर नागवार गुजरा. उन्होंने सजा के तौर पर चौकीदार से उठक-बैठक करने को कहा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है.

प्रेम कुमार ने दिए था जांच का आदेश
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सरकार ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं. इस बाबत कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा ने कहा, 'कृषि पदाधिकारी और चौकीदार का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसको लेकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच अधिकारी को 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने को कहा गया है.' उन्होंने कहा कि अधिकारी द्वारा दुर्व्यवहार किया जाना आपत्तिजनक है. जांच में अगर अधिकारी दोषी पाए जाते हैं, तो जरूर कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें- Lockdown: भूख से तड़प रहे थे नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण, खाना लेकर पहुंचे DM और SP

डीजीपी ने लिया एक्शन
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने भी मंगलवार को कहा कि अधिकारी हो या कर्मचारी, सभी लोग रोज जान पर खेलकर कोरोना से जंग लड़ रहे हैं और ऐसे में उनके साथ हुई यह घटना शर्मनाक है. पुलिस विभाग ने इसकी जानकारी सरकार को दे दी है. उन्होंने कहा, 'चौकीदार की इज्जत खराब कर कोई अधिकारी अपनी इज्जत बनाना चाहता है तो यह शर्मनाक है. चौकीदार भी प्रशासन का अंग है.'

अररिया: होमगार्ड जवान से हुई बदसलूकी के मामले में एएसआई गोविंद कुमार को डीजीपी ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का आदेश दिया है. इस मामले में मानवाधिकार आयोग में अररिया के डीएम और एसपी से रिपोर्ट तलब किया है. दोनों पदाधिकारियों को 6 मई तक का वक्त दिया है.

बिहार के अररिया जिले के कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार से ड्यूटी पर तैनात चौकीदार ने पास दिखाने के लिए कहा, जो उन पर नागवार गुजरा. उन्होंने सजा के तौर पर चौकीदार से उठक-बैठक करने को कहा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है.

प्रेम कुमार ने दिए था जांच का आदेश
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सरकार ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं. इस बाबत कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा ने कहा, 'कृषि पदाधिकारी और चौकीदार का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसको लेकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच अधिकारी को 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने को कहा गया है.' उन्होंने कहा कि अधिकारी द्वारा दुर्व्यवहार किया जाना आपत्तिजनक है. जांच में अगर अधिकारी दोषी पाए जाते हैं, तो जरूर कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें- Lockdown: भूख से तड़प रहे थे नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण, खाना लेकर पहुंचे DM और SP

डीजीपी ने लिया एक्शन
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने भी मंगलवार को कहा कि अधिकारी हो या कर्मचारी, सभी लोग रोज जान पर खेलकर कोरोना से जंग लड़ रहे हैं और ऐसे में उनके साथ हुई यह घटना शर्मनाक है. पुलिस विभाग ने इसकी जानकारी सरकार को दे दी है. उन्होंने कहा, 'चौकीदार की इज्जत खराब कर कोई अधिकारी अपनी इज्जत बनाना चाहता है तो यह शर्मनाक है. चौकीदार भी प्रशासन का अंग है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.