ETV Bharat / state

RUSSIA UKRAINE WAR: एमबीबीएस के छात्र ने यूक्रेन से भेजा वीडियो मैसेज, कहा- डर लग रहा है - etv bharat bihar news

यूक्रेन में फंसे बिहार के सैकड़ों छात्र सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. इसमें अररिया के भी कई छात्र (Araria Medical student stranded in ukraine) शामिल हैं. इन छात्रों का कहना है कि इस युद्ध के चलते उनकी परेशानी बढ़ गयी है. वे चाहते हैं कि सरकार उन्हें यहां से निकाले.

यूक्रेन में फंसे बिहार के तसव्वुर आलम
यूक्रेन में फंसे बिहार के तसव्वुर आलम
author img

By

Published : Feb 25, 2022, 6:23 PM IST

अररिया: रूस और यूक्रेन में युद्ध (Russia Ukraine War) आरंभ हो चुका है. उच्च शिक्षा के लिए यूक्रेन गये बिहार के सैकड़ों छात्र वहां अटके (Bihar students stuck in Ukraine) हुए हैं. रूसी हमले के बीच अररिया के तसव्वुर आलम यूक्रेन में फंसे हैं. वे एमबीबीएस के पांचवीं वर्ष के छात्र हैं. उन्होंने वीडियो मैसेज भेजकर सरकार से देश वापस लौटाने की गुहार लगाई है. वे अररिया के पलासी प्रखंड स्थित कुजरी गांव के रहनेवाले हैं.

यह भी पढ़ें- यूक्रेन में फंसे नागरिकों की सरकार को है चिंता: जीवेश मिश्रा

तसव्वुर आलम यूक्रेन के लुगान्स स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस पांचवीं वर्ष के छात्र हैं. रूस की ओर से हो रहे हमले से वे भयभीत हैं. वीडियो मैसेज में उन्होंने कहा है कि यूक्रेन में हो रही बमबारी की आवाज से रात गुजारना मुश्किल हो रहा है. उन्होंने बताया कि उनके पास पैसे भी कम हैं, खाने की दिक्कत भी हो रही है.

इसलिए उन्होंने एक वीडियो मैसेज भेजा है. उन्होंने इस मैसेज को अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजा और सोशल मीडिया में भी अपलोड किया है. वीडियो उन्होंने भारत सरकार से अनुरोध किया है कि हमें सुरक्षित हमारे देश वापस पहुंचाया जाए. तस्सवुर आलम ने बताया कि यूक्रेन में हो रहे हमले से घर वाले काफी परेशान हैं. मेरे वापस घर जाने का इंतेजाम जल्द से जल्द किया जाए.

बता दें कि रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर हमला कर दिया है. बमबारी से लोग काफी दहशत में हैं. जल्द से जल्द अपने वतन लौटने के लिए सरकार से गुहार लगा रहे हैं. अब ऐसे में देखना होगा कि आज केंद्र की सरकार क्या फैसला लेती है. देश के तमाम नागरिकों को यूक्रेन से कब वापस बुलाया जाता है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


अररिया: रूस और यूक्रेन में युद्ध (Russia Ukraine War) आरंभ हो चुका है. उच्च शिक्षा के लिए यूक्रेन गये बिहार के सैकड़ों छात्र वहां अटके (Bihar students stuck in Ukraine) हुए हैं. रूसी हमले के बीच अररिया के तसव्वुर आलम यूक्रेन में फंसे हैं. वे एमबीबीएस के पांचवीं वर्ष के छात्र हैं. उन्होंने वीडियो मैसेज भेजकर सरकार से देश वापस लौटाने की गुहार लगाई है. वे अररिया के पलासी प्रखंड स्थित कुजरी गांव के रहनेवाले हैं.

यह भी पढ़ें- यूक्रेन में फंसे नागरिकों की सरकार को है चिंता: जीवेश मिश्रा

तसव्वुर आलम यूक्रेन के लुगान्स स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस पांचवीं वर्ष के छात्र हैं. रूस की ओर से हो रहे हमले से वे भयभीत हैं. वीडियो मैसेज में उन्होंने कहा है कि यूक्रेन में हो रही बमबारी की आवाज से रात गुजारना मुश्किल हो रहा है. उन्होंने बताया कि उनके पास पैसे भी कम हैं, खाने की दिक्कत भी हो रही है.

इसलिए उन्होंने एक वीडियो मैसेज भेजा है. उन्होंने इस मैसेज को अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजा और सोशल मीडिया में भी अपलोड किया है. वीडियो उन्होंने भारत सरकार से अनुरोध किया है कि हमें सुरक्षित हमारे देश वापस पहुंचाया जाए. तस्सवुर आलम ने बताया कि यूक्रेन में हो रहे हमले से घर वाले काफी परेशान हैं. मेरे वापस घर जाने का इंतेजाम जल्द से जल्द किया जाए.

बता दें कि रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर हमला कर दिया है. बमबारी से लोग काफी दहशत में हैं. जल्द से जल्द अपने वतन लौटने के लिए सरकार से गुहार लगा रहे हैं. अब ऐसे में देखना होगा कि आज केंद्र की सरकार क्या फैसला लेती है. देश के तमाम नागरिकों को यूक्रेन से कब वापस बुलाया जाता है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.