अररिया: फैक्ट्री के मजदूर को मैनेजर और अन्य लोगों ने पीट-पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान 50 वर्षीय मजदूर मुद्दीन के रूप मे की गई. घटना आग की तरह गांव में फैली, जिसके बाद ग्रामीणों ने फैक्ट्री में जमकर तोड़फोड़ की और आरोपी को भीड़ के सामने पेश करने की मांग करने लगे.
उग्र भीड़ ने फैक्ट्री में की जमकर तोड़फोड़
घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के सिमराहा स्थित मांस फैक्ट्री में मुद्दीन बतौर मजदूर के रूप में काम करता था. सोमवार देर शाम उसकी फैक्ट्री के मैनेजर से किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गई. जिसके बाद आवेश में आकर फैक्ट्री मैनेजर सुनील कुमार और उसके कुछ अन्य साथियों ने मुद्दीन को पीट-पीटकर मार डाला. मुद्दीन की हत्या की सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैली. देखते ही देखते हजारों की भीड़ ने फैक्ट्री को चारों ओर से घेर लिया और जमकर फैक्ट्री में तोड़-फोड़ की. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
यह भी पढ़ें: 'ESIC अस्पताल बना भूत खाना, कर क्या रहे हैं नीतीश कुमार और मंगल पांडेय'
शव को भी नहीं किया पुलिस के हवाले
हालात को बेकाबू होता देख सिमराहा थानाध्यक्ष ने इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दी. जिसके बाद डीएसपी फारबिसगंज, एसडीओ फारबिसगंज, बीडीओ फारबिसगंज, सीओ फारबिसगंज भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा माइकिंग के माध्यम से उग्र भीड़ को समझाने बुझाने का प्रयास किया. वहीं, मामले पर मृतक के परिजनों ने पुलिस से कहा कि जब तक आरोपी सुनील उपस्थित नहीं होगा. तब तक हमलोग कुछ भी मानने को तैयार नहीं हैं उन्होंने मृतक के शव को पुलिस पोस्टमार्टम कराने के लिए भी पुलिस को नहीं सौंपा.