अररिया: जिले में आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है. आंगनवाड़ी सेविका सहायिका रंगोली और तख्तियां के माध्यम से लोगों को जागरूक करने में जुटी हुई हैं.
जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस सीमा रहमान के नेतृत्व में सभी 9 प्रखंड और पंचायतों के आंगनबाड़ी केंद्रों पर मतदाताओं को मतदान देने के लिए प्रेरित किया गया. इसके साथ ही एमसीएमसी कोषांग में प्रतिनियुक्त महिला पर्यवेक्षिकाओं के माध्यम से भी मतदाताओं को स्लोगन के माध्यम से जागरूक किया गया.
7 नवंबर को मतदान करने की अपील
जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने हयातपुर पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्र पर लाभुक ग्रामीणों के साथ बैठक कर 7 नवम्बर को मतदान करने की अपील की. उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी है. इसके साथ ही अपने आसपास में रहने वाले सभी योग्य मतदाता को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करना है.
सभी मापदंडों का किया जाएगा पालन
मतदान केंद्र पर भारत निर्वाचन आयोग के माध्यम से कोविड-19 की सुरक्षा को लेकर सभी प्रकार के मापदंडों का पालन किया जाएगा. इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी को मतदान करने की अपील की गई. इस बैठक में संबंधित केंद्रों पर सेविका, सहायिका, महिला पर्यवेक्षिका, एनएनएम, डीसी कुणाल श्रीवास्तव, एमसीएमसी कोषांग में प्रतिनियुक्त सभी महिला पर्यवेक्षिका मौजूद रहीं.