अररिया: एक ओर जहां सरकार कुपोषण मुक्त भारत बनाने के लिये राष्ट्रीय पोषण मेला का आयोजन कर रही है, वहीं दूसरी ओर आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को समय पर नाश्ता-खाना नहीं दिया जा रहा है. कुछ ऐसी ही स्थिति जिले के जोकीहाट प्रखंड के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 218 की है. जहां सुबह के 11 बजे तक बच्चों को नाश्ता नहीं दिया गया.
सितंबर महीने में राष्ट्रीय पोषण मेला का आयोजन किया जा रहा है. इसके माध्यम से बच्चों को पौष्टिक आहार और साफ-सफाई रखने को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. बावजूद इसके आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थिति बदहाल है. केंद्र पर बच्चे तो हैं पर सेविका नहीं हैं. जोकीहाट प्रखंड के प्रभातपुर वार्ड संख्या 5 के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 218 में बच्चे खेलने में मशगूल हैं, लेकिन मैडम का कोई अता-पता नहीं है.
आंगनवाड़ी केद्रों पर लापरवाही
सेविका सुबह नौ बजे तो आ गई, लेकिन ताला खोलकर चली गई. बच्चे खेल रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई चिंता नहीं कि बच्चों को समय पर नाश्ता देना है. बच्चों का कहना है कि सुबह के 11 बजे तक उन्हें नाश्ता नहीं मिला. वहीं, इस मामले पर सफाई देते हुए सेविका ने बताया कि सुबह नाश्ता के वक्त बच्चे खेलने में मशगूल रहते हैं. इसलिये अब उन्हें नाश्ता दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि केंद्र में कुल 40 बच्चे हैं. अभी 6, 7 ही आए हैं. बाकी बच्चे खाने के वक्त आएंगे.
शिकायत जल्द होगी दूर
आंगनवाड़ी केंद्रों पर बरती जा रही लापरवाही को लेकर जब जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सीमा रहमान से बात की गई. तो उन्होंने भी माना की कुछ आंगनवाड़ी केंद्रों से इस तरह की शिकायत आ रही है. उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही शिकायत को दूर किया जाएगा. मामले में जो भी दोषी होंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी. सीमा रहमान ने कहा कि सिर्फ आंगनवाड़ी केंद्र ही नहीं बल्कि स्कूलों में भी व्यवस्था को सुधारा जाएगा.
दोषियों पर होगी कार्रवाई
राष्ट्रीय पोषण मेला में शिरकत करने पहुंचे डीएम बैद्यनाथ यादव ने बताया कि आंगनवाड़ी और सरकारी स्कूलों में दिये जाने वाले आहार का मेन्यू बना है. मेन्यू में ये बताया गया है कि कितने साल के बच्चे को कितना प्रोटीन, कैल्शियम, फैट, कार्बेहाईड्रेट आदि देना है. यदि इस मेन्यू को फॉलो नहीं किया गया तो कार्रवाई की जाएगी.