ETV Bharat / state

अररिया में आंगनवाड़ी केंद्र बदहाल, बच्चों को समय पर नहीं दिया जा रहा आहार

जोकीहाट प्रखंड के प्रभातपुर वार्ड संख्या 5 के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 218 में बच्चे खेलने में मशगूल हैं, लेकिन मैडम का कोई अता-पता नहीं है. बच्चों का कहना है कि सुबह के 11 बजे तक उन्हें नाश्ता नहीं मिला है.

आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति बदहाल
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 9:43 AM IST

Updated : Sep 26, 2019, 11:46 AM IST

अररिया: एक ओर जहां सरकार कुपोषण मुक्त भारत बनाने के लिये राष्ट्रीय पोषण मेला का आयोजन कर रही है, वहीं दूसरी ओर आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को समय पर नाश्ता-खाना नहीं दिया जा रहा है. कुछ ऐसी ही स्थिति जिले के जोकीहाट प्रखंड के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 218 की है. जहां सुबह के 11 बजे तक बच्चों को नाश्ता नहीं दिया गया.

सितंबर महीने में राष्ट्रीय पोषण मेला का आयोजन किया जा रहा है. इसके माध्यम से बच्चों को पौष्टिक आहार और साफ-सफाई रखने को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. बावजूद इसके आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थिति बदहाल है. केंद्र पर बच्चे तो हैं पर सेविका नहीं हैं. जोकीहाट प्रखंड के प्रभातपुर वार्ड संख्या 5 के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 218 में बच्चे खेलने में मशगूल हैं, लेकिन मैडम का कोई अता-पता नहीं है.

पेश है रिपोर्ट

आंगनवाड़ी केद्रों पर लापरवाही
सेविका सुबह नौ बजे तो आ गई, लेकिन ताला खोलकर चली गई. बच्चे खेल रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई चिंता नहीं कि बच्चों को समय पर नाश्ता देना है. बच्चों का कहना है कि सुबह के 11 बजे तक उन्हें नाश्ता नहीं मिला. वहीं, इस मामले पर सफाई देते हुए सेविका ने बताया कि सुबह नाश्ता के वक्त बच्चे खेलने में मशगूल रहते हैं. इसलिये अब उन्हें नाश्ता दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि केंद्र में कुल 40 बच्चे हैं. अभी 6, 7 ही आए हैं. बाकी बच्चे खाने के वक्त आएंगे.

araria
बच्चे खेलने में मशगूल हैं

शिकायत जल्द होगी दूर
आंगनवाड़ी केंद्रों पर बरती जा रही लापरवाही को लेकर जब जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सीमा रहमान से बात की गई. तो उन्होंने भी माना की कुछ आंगनवाड़ी केंद्रों से इस तरह की शिकायत आ रही है. उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही शिकायत को दूर किया जाएगा. मामले में जो भी दोषी होंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी. सीमा रहमान ने कहा कि सिर्फ आंगनवाड़ी केंद्र ही नहीं बल्कि स्कूलों में भी व्यवस्था को सुधारा जाएगा.

araria
राष्ट्रीय पोषण मेला का आयोजन

दोषियों पर होगी कार्रवाई
राष्ट्रीय पोषण मेला में शिरकत करने पहुंचे डीएम बैद्यनाथ यादव ने बताया कि आंगनवाड़ी और सरकारी स्कूलों में दिये जाने वाले आहार का मेन्यू बना है. मेन्यू में ये बताया गया है कि कितने साल के बच्चे को कितना प्रोटीन, कैल्शियम, फैट, कार्बेहाईड्रेट आदि देना है. यदि इस मेन्यू को फॉलो नहीं किया गया तो कार्रवाई की जाएगी.

अररिया: एक ओर जहां सरकार कुपोषण मुक्त भारत बनाने के लिये राष्ट्रीय पोषण मेला का आयोजन कर रही है, वहीं दूसरी ओर आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को समय पर नाश्ता-खाना नहीं दिया जा रहा है. कुछ ऐसी ही स्थिति जिले के जोकीहाट प्रखंड के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 218 की है. जहां सुबह के 11 बजे तक बच्चों को नाश्ता नहीं दिया गया.

सितंबर महीने में राष्ट्रीय पोषण मेला का आयोजन किया जा रहा है. इसके माध्यम से बच्चों को पौष्टिक आहार और साफ-सफाई रखने को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. बावजूद इसके आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थिति बदहाल है. केंद्र पर बच्चे तो हैं पर सेविका नहीं हैं. जोकीहाट प्रखंड के प्रभातपुर वार्ड संख्या 5 के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 218 में बच्चे खेलने में मशगूल हैं, लेकिन मैडम का कोई अता-पता नहीं है.

पेश है रिपोर्ट

आंगनवाड़ी केद्रों पर लापरवाही
सेविका सुबह नौ बजे तो आ गई, लेकिन ताला खोलकर चली गई. बच्चे खेल रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई चिंता नहीं कि बच्चों को समय पर नाश्ता देना है. बच्चों का कहना है कि सुबह के 11 बजे तक उन्हें नाश्ता नहीं मिला. वहीं, इस मामले पर सफाई देते हुए सेविका ने बताया कि सुबह नाश्ता के वक्त बच्चे खेलने में मशगूल रहते हैं. इसलिये अब उन्हें नाश्ता दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि केंद्र में कुल 40 बच्चे हैं. अभी 6, 7 ही आए हैं. बाकी बच्चे खाने के वक्त आएंगे.

araria
बच्चे खेलने में मशगूल हैं

शिकायत जल्द होगी दूर
आंगनवाड़ी केंद्रों पर बरती जा रही लापरवाही को लेकर जब जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सीमा रहमान से बात की गई. तो उन्होंने भी माना की कुछ आंगनवाड़ी केंद्रों से इस तरह की शिकायत आ रही है. उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही शिकायत को दूर किया जाएगा. मामले में जो भी दोषी होंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी. सीमा रहमान ने कहा कि सिर्फ आंगनवाड़ी केंद्र ही नहीं बल्कि स्कूलों में भी व्यवस्था को सुधारा जाएगा.

araria
राष्ट्रीय पोषण मेला का आयोजन

दोषियों पर होगी कार्रवाई
राष्ट्रीय पोषण मेला में शिरकत करने पहुंचे डीएम बैद्यनाथ यादव ने बताया कि आंगनवाड़ी और सरकारी स्कूलों में दिये जाने वाले आहार का मेन्यू बना है. मेन्यू में ये बताया गया है कि कितने साल के बच्चे को कितना प्रोटीन, कैल्शियम, फैट, कार्बेहाईड्रेट आदि देना है. यदि इस मेन्यू को फॉलो नहीं किया गया तो कार्रवाई की जाएगी.

Intro:पोषण माह में आंगनबाड़ी केंद्रों का हाल, बच्चे तो हैं पर मैडम नहीं हैं। जोकीहाट प्रखंड आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 218 का हाल 40 बच्चे में मात्र 6 से 7 बच्चे केंद्र पर खेलते हुए नज़र आए मैडम सुबह 9 बजे ताला खोल कर गई जो 11 बजे तक नहीं आई हैं। तब तक नाश्ता बच्चे को नहीं दिया गया था। ज़िले के लगभग आंगनबाड़ी केंद्रों पर अधिकारियों के दुवारा सिर्फ़ अमलीजामा पहनाया जा रहा है पर जो देख रहे हैं वो हकीकत है।


Body:एक ओर जहां साल का सितंबर महीने को राष्ट्रीय पोषण मेला के तौर पर मनाया जाने लगा है तो वहीं सरकार के दुवारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों के लिए नाश्ता खाने का व्यवस्था दिया गया है। ताकि बच्चे स्वास्थ रहे और पढ़ाई करें। इस वक़्त बात कर रहे हैं अररिया ज़िले के जोकीहाट प्रखंड प्रभातपुर वार्ड संख्या 5 के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 218 का जहां आप देख सकते हैं कि बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र पर दोस्तों के साथ खेलने में मशगूल है, और मैडम अपने घर पर घर के काम काज में व्यस्त हैं बच्चे ने बताया कि मैडम सुबह 9 बजे आंगनवाड़ी केंद्र खोल कर घर चली जाती हैं फ़िर खाने के वक़्त आती हैं। जबकि मैडम ने बताया कि सुबह 9 बजे खुल जाता है और 11 बजे तक आंगनबाड़ी केंद्र पर मौजूद नहीं थी। बोली पहले देते हैं नाश्ता तो बच्चे भाग जाते हैं।इसलिए अब देंगे। बच्चे इतने कम क्यों हैं इसका जवाब वो लोग खाना खाने के वक़्त आता है पूरे 40 बच्चों का बनाया जाता है। हालांकि इस मसले पर जब ज़िला कार्यक्रम पदाधिकारी सीमा रहमान से पूछा गया तो उन्होंने हमें लिखित आवेदन देने को कहा फ़िर समझाने के बाद उन्होंने कहा कि हम इस पर करवाई करेंगे। साथ ज़िलापदधिकारी ने माना कि कुछ आंगनबाड़ी केंद्रों से इस तरह की शिकायत है उसे बिल्कुल दूर कर दिया जाएगा। उसके बाद भी वो लोग नहीं समझते हैं तो कड़ी करवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सिर्फ़ आंगनबाड़ी केंद्र ही नहीं स्कूलों में भी अव्यस्था है उसको सुधारा जाएगा।


Conclusion:संबंधित विसुअल पैकेज के साथ
बाइट आंगनबाड़ी केंद्र का बच्चा
बाइट आंगनवाड़ी सेविका
बाइट ज़िला कार्यक्रम पदाधिकारी
बाइट डीएम
Last Updated : Sep 26, 2019, 11:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.