अररिया: बिहार में बाढ़ से त्राहिमाम मचा हुआ है. अररिया जिले में ही बाढ़ से 9 लोगों की मौत हो गई है. जिले के आठ प्रखंड बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं. हालांकि डीएम बैद्यनाथ यादव ने कहा है कि बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत कैम्प चलाए जा रहे हैं. इन कैम्पों में कम्युनिटी किचन की भी व्यवस्था की गई है.
मिलेगा चार लाख का मुआवजा
जिला में बेकाबू बाढ़ की मार झेल रहे लाखों लोग बेघर हो गए हैं. अभी तक 9 लोगों की मौत हुई है. मरने वाले में जोकीहाट प्रखंड से 3, पलासी प्रखंड से 2, कुर्साकाटा से 2 तो वहीं फारबिसगंज और अररिया प्रखंड से 1-1 है. जिला पदाधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया सरकारी प्रावधानों के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा. मरने वालों को चार लाख की राशी दी जाएगी.
पांच लाख लोग बाढ़ से प्रभावित
जिलाधिकारी बैद्यनाथ यादव ने बताया कि जिले के 9 प्रखंडों में 8 प्रखंड के 83 पंचायत में पांच लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. बाढ़ पीड़ितों के लिए दर्जनों जगहों पर कम्युनिटी किचन की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि सड़कों के बह जाने और पुल ध्वस्त होने से कई इलाकों से संपर्क कटा हुआ है, लेकिन बाढ़ से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.