ETV Bharat / state

अररिया: उत्पाद विभाग की टीम ने 76 ड्रम स्प्रीट किया बरामद, 2 ट्रक समेत चालक गिरफ्तार

उत्पाद निरीक्षक संजीत कुमार का कहना है कि पुलिस ने ये कार्रवाई NH-57 फोर लेन पर टोल प्लाजा के पास वाहन चेकिंग के दौरान की. दोनों चालकों ट्रक में स्प्रीट के बारे में कोई वैध कागजात नहीं दिखा सके.

76 ड्रम स्प्रीट बरामद
76 ड्रम स्प्रीट बरामद
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 3:08 PM IST

अररिया: जिले में उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 76 ड्रम स्प्रीट (देशी शराब) बरामद किया है. पुलिस ने इस दौरान 2 ट्रक समेत चालक को भी गिरफ्तार किया है.

बरामद ट्रक
बरामद ट्रक

'बंगाल से लाया जा रहा था स्प्रीट'
इस बाबत उत्पाद निरीक्षक संजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की गई है. इस दौरान 2 ट्रक से 76 ड्रम स्प्रीट के साथ चालक को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ट्रक बंगाल से अररिया के रास्ते मुजफ्फरपुर और दरभंगा जा रहे थे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पुलिस कर रही है मामले की छानबीन
उत्पाद निरीक्षक संजीत कुमार का कहना है कि पुलिस ने ये कार्रवाई NH-57 फोर लेन पर टोल प्लाजा के पास वाहन चेकिंग के दौरान की. दोनों चालकों ट्रक में स्प्रीट के बारे में कोई वैध कागजात नहीं दिखा सके. फिलहाल पुलिस दोनों चालकों से पूछताछ कर रही है.

अररिया: जिले में उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 76 ड्रम स्प्रीट (देशी शराब) बरामद किया है. पुलिस ने इस दौरान 2 ट्रक समेत चालक को भी गिरफ्तार किया है.

बरामद ट्रक
बरामद ट्रक

'बंगाल से लाया जा रहा था स्प्रीट'
इस बाबत उत्पाद निरीक्षक संजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की गई है. इस दौरान 2 ट्रक से 76 ड्रम स्प्रीट के साथ चालक को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ट्रक बंगाल से अररिया के रास्ते मुजफ्फरपुर और दरभंगा जा रहे थे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पुलिस कर रही है मामले की छानबीन
उत्पाद निरीक्षक संजीत कुमार का कहना है कि पुलिस ने ये कार्रवाई NH-57 फोर लेन पर टोल प्लाजा के पास वाहन चेकिंग के दौरान की. दोनों चालकों ट्रक में स्प्रीट के बारे में कोई वैध कागजात नहीं दिखा सके. फिलहाल पुलिस दोनों चालकों से पूछताछ कर रही है.

Intro: गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने दो ट्रकों पर लदे 76 ड्रम स्प्रिट को किया जप्त ड्राइवर को लिया हिरासत में बंगाल से अररिया के रास्ते मुजफ्फरपुर दरभंगा की ओर जा रहा था यह ट्रक


Body: उत्पाद विभाग के अनुसार उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बड़े पैमाने पर स्परिट की तस्करी कर अररिया के रास्ते दूसरे जिलों में ले जाया जा रहा है । तभी उत्पाद विभाग की टीम ने NH57 फोर लेन पर टोल प्लाजा के करीब वाहन चेकिंग की उसमें दो मिनी ट्रक को रोका गया जिसमें 76 ड्रम स्प्रिट लदे थे । वैध कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर दोनों ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया और उसको लेकर टीम कार्यालय लाई जहां उनसे पूछताछ की जा रही है कि इतने बड़े संख्या में स्प्रिट के ड्रामों को कहां ले जाया जा रहा था उत्पाद विभाग के उत्पाद निरीक्षक संजीत कुमार ने बताया कि संभवत स्प्रिट से शराब का निर्माण किया जाना था जिसे उत्पाद विभाग की टीम रोकने में सफल हुई है ।
बाइट - संजीत कुमार, मद्य निषेध उत्पाद निरीक्षक, अररिया ।


Conclusion:अररिया होकर गुजरने वाली फोर लाइन होने के कारण यहां रोजाना हजारों गाड़ियों का आवागमन होता है ऐसे में यह पता करना कि किस गाड़ियों पर स्प्रिट या शराब लगे हैं यह पुलिस और उत्पाद विभाग के लिए टेढ़ी खीर के रूप में साबित हो रहा है वैसे में इतनी बड़ी संख्या में स्प्रिट के ड्रम को जप्त किया जाना निश्चित रूप से उत्पाद विभाग का कार्य काबिले तारीफ है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.