ETV Bharat / state

25 हजार के लालच में कर दी हत्या, पॉकेट से मिले महज 2500 - अररिया में अपराध

बीते शुक्रवार को दो अलग-अलग हत्याकांडों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. दोनों मामले में महिला सहित चार लोगों की गिरफ्तारी की गई है. पढ़ें पूरी खबर.

crime news
crime news
author img

By

Published : Nov 1, 2021, 10:34 PM IST

अररियाः बिहार स्थित अररिया जिले की पुलिस ने हत्या के दो मामलों ( Two Cases of Murder) का खुलासा कर दिया है. दोनों मामले शुक्रवार के हैं. इसमें एक महिला सहित चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है. पहली घटना रानीगंज रोड के आरएस ओपी क्षेत्र के रही पुल के समीप की है. इसमें शिक्षक अब्दुल रज्जाक की हत्या कर शव को फेंक दिया गया था. वहीं, दूसरी घटना अररिया बस स्टैंड के पास होटल वाटिका की गली में खाजा विक्रेता साजन हत्याकांड है.

इन्हें भी पढ़ें- ऐतिहासिक है अररिया का सुंदरी मठ, जानिए क्यों पीएम मोदी करेंगे इसका ऑनलाइन दर्शन?

एक मामला में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी. वहीं दूसरे मामले में एक परिचित ने मृतक के पास 25 हजार रुपये होने के शक में हत्या की, लेकिन हत्या के बाद महज 25 सौ रुपये ही मिले. पुलिस ने दोनों का खुलासा किया है.

नगर थाना में सोमवार को दोनों मामलों के लेकर पुलिस की ओर प्रेसवार्ता आयोजित की गई. एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया की शिक्षक अब्दुल रज्जाक की हत्या में उसकी पत्नी सकीला और प्रेमी फिरोज के साथ कौशर शामिल था. सकीला का फिरोज के साथ काफी दिनों से अवैध संबंध था. फिरोज उसके गांव डुमरा भी जाया करता था. ससुराल में रह रहे शिक्षक अब्दुल रज्जाक से उसकी मुलाकात हुई थी.

इन्हें भी पढ़ें- मजार अतिक्रमण मामले में पटना हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, बिहार सरकार समेत कई लोगों को नोटिस

दोनों अक्सर साथ बैठकर शराब भी पीते थे. घटना से पहले रानीगंज प्रखंड में पंचायत चुनाव में मृतक रज्जाक की ड्यूटी भी लगी थी. वहां मृतक ने उन लोगों के साथ काफी समय गुजरा था. हत्या में शामिल फिरोज और कौशर दोनों रानीगंज शहर के ही रहने वाले हैं. फिरोज रानीगंज बस स्टैंड के पास मांस का कारोबार करता है.

देखें वीडियो..

वहीं उसका सहयोगी कौशर कपड़े की दुकान में नौकरी करता था. उसको फिरोज ने एक लाख रुपये देने की बात कर हत्या में शामिल किया था. एसडीपीओ ने बताया कि हत्या वाली रात को मृतक समेत तीनों ने रानीगंज में शराब का सेवन किया. सभी एक ही बाइक से अररिया की ओर आ रहे थे, तभी बाइक के सबसे पीछे कौशर ने रस्सी से रज्जाक का गला घोटना चाहा. लेकिन बाइक अनियंत्रित होने के कारण रोकना पड़ा.

इस दौरान रज्जाक भागना चाहा रहा था, लेकिन दोनों ने उसे जमीन पर पटक कर पैर से गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को अररिया नहर में फेंकने आ रहे थे, लेकिन भय के कारण रेही पूल के पास ही शव फेंकने के बाद बाइक छोड़ दिया और भाग गए.

एसडीपीओ ने आगे बताया कि इस हत्या के पहले फिरोज ने पत्नी को अनुकंपा पर शिक्षक की नौकरी दिलाने का झांसा दिया था. एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया मामले में आरोपियों के खिलाफ स्पीडी ट्रॉयल चलाकर सजा दिलायी जाएगी.

हत्या का दूसरा मामला अररिया बस स्टैंड के पास वाटिका होटल की गली की है. इसमें सिंहेश्वर के साजन साह की हत्या हुई थी. वह अररिया बस स्टैंड रोड पर एक महीने से खाजा बेचता था. इस हत्या में शामिल युवक बजरंग साह उर्फ बजरंगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

घटना की जानकारी देते हुए एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि महज 25 सौ रुपये के लिए साजन साह की हत्या की गई थी. बताया कि मृतक साजन और बजरंगी अक्सर होटल वाली गली में नशा करने जाया करते थे. इस बात का खुलासा सीसीटीवी फुटेज से हुआ. घटना वाली रात भी मृतक साजन के साथ उस गली में बजरंगी मौजूद था. बजरंगी ने अपने इकबालिया बयान में हत्या की बात स्वीकार की है.

एसडीपीओ ने आगे कहा कि बजरंगी ने बताया है कि उसको अंदाज था कि साजन के पास बीस या पचीस हजार रुपये है, लेकिन साजन के पॉकेट से मात्र 25 सौ रुपये ही मिले थे. उसने ट्यूब से उसका गला घोंटकर मार डाला था.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

अररियाः बिहार स्थित अररिया जिले की पुलिस ने हत्या के दो मामलों ( Two Cases of Murder) का खुलासा कर दिया है. दोनों मामले शुक्रवार के हैं. इसमें एक महिला सहित चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है. पहली घटना रानीगंज रोड के आरएस ओपी क्षेत्र के रही पुल के समीप की है. इसमें शिक्षक अब्दुल रज्जाक की हत्या कर शव को फेंक दिया गया था. वहीं, दूसरी घटना अररिया बस स्टैंड के पास होटल वाटिका की गली में खाजा विक्रेता साजन हत्याकांड है.

इन्हें भी पढ़ें- ऐतिहासिक है अररिया का सुंदरी मठ, जानिए क्यों पीएम मोदी करेंगे इसका ऑनलाइन दर्शन?

एक मामला में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी. वहीं दूसरे मामले में एक परिचित ने मृतक के पास 25 हजार रुपये होने के शक में हत्या की, लेकिन हत्या के बाद महज 25 सौ रुपये ही मिले. पुलिस ने दोनों का खुलासा किया है.

नगर थाना में सोमवार को दोनों मामलों के लेकर पुलिस की ओर प्रेसवार्ता आयोजित की गई. एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया की शिक्षक अब्दुल रज्जाक की हत्या में उसकी पत्नी सकीला और प्रेमी फिरोज के साथ कौशर शामिल था. सकीला का फिरोज के साथ काफी दिनों से अवैध संबंध था. फिरोज उसके गांव डुमरा भी जाया करता था. ससुराल में रह रहे शिक्षक अब्दुल रज्जाक से उसकी मुलाकात हुई थी.

इन्हें भी पढ़ें- मजार अतिक्रमण मामले में पटना हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, बिहार सरकार समेत कई लोगों को नोटिस

दोनों अक्सर साथ बैठकर शराब भी पीते थे. घटना से पहले रानीगंज प्रखंड में पंचायत चुनाव में मृतक रज्जाक की ड्यूटी भी लगी थी. वहां मृतक ने उन लोगों के साथ काफी समय गुजरा था. हत्या में शामिल फिरोज और कौशर दोनों रानीगंज शहर के ही रहने वाले हैं. फिरोज रानीगंज बस स्टैंड के पास मांस का कारोबार करता है.

देखें वीडियो..

वहीं उसका सहयोगी कौशर कपड़े की दुकान में नौकरी करता था. उसको फिरोज ने एक लाख रुपये देने की बात कर हत्या में शामिल किया था. एसडीपीओ ने बताया कि हत्या वाली रात को मृतक समेत तीनों ने रानीगंज में शराब का सेवन किया. सभी एक ही बाइक से अररिया की ओर आ रहे थे, तभी बाइक के सबसे पीछे कौशर ने रस्सी से रज्जाक का गला घोटना चाहा. लेकिन बाइक अनियंत्रित होने के कारण रोकना पड़ा.

इस दौरान रज्जाक भागना चाहा रहा था, लेकिन दोनों ने उसे जमीन पर पटक कर पैर से गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को अररिया नहर में फेंकने आ रहे थे, लेकिन भय के कारण रेही पूल के पास ही शव फेंकने के बाद बाइक छोड़ दिया और भाग गए.

एसडीपीओ ने आगे बताया कि इस हत्या के पहले फिरोज ने पत्नी को अनुकंपा पर शिक्षक की नौकरी दिलाने का झांसा दिया था. एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया मामले में आरोपियों के खिलाफ स्पीडी ट्रॉयल चलाकर सजा दिलायी जाएगी.

हत्या का दूसरा मामला अररिया बस स्टैंड के पास वाटिका होटल की गली की है. इसमें सिंहेश्वर के साजन साह की हत्या हुई थी. वह अररिया बस स्टैंड रोड पर एक महीने से खाजा बेचता था. इस हत्या में शामिल युवक बजरंग साह उर्फ बजरंगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

घटना की जानकारी देते हुए एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि महज 25 सौ रुपये के लिए साजन साह की हत्या की गई थी. बताया कि मृतक साजन और बजरंगी अक्सर होटल वाली गली में नशा करने जाया करते थे. इस बात का खुलासा सीसीटीवी फुटेज से हुआ. घटना वाली रात भी मृतक साजन के साथ उस गली में बजरंगी मौजूद था. बजरंगी ने अपने इकबालिया बयान में हत्या की बात स्वीकार की है.

एसडीपीओ ने आगे कहा कि बजरंगी ने बताया है कि उसको अंदाज था कि साजन के पास बीस या पचीस हजार रुपये है, लेकिन साजन के पॉकेट से मात्र 25 सौ रुपये ही मिले थे. उसने ट्यूब से उसका गला घोंटकर मार डाला था.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.