ETV Bharat / state

अररिया: जिले में सैलाब में 3 और लोगों की गयी जान, अब तक 15 की मौत - पानी का बहाव

जिले में बाढ़ के पानी का कहर जारी है. 3 अलग-अलग जगहों पर डुबने से 3 लोगों की मौत हो गई है. सिरसिया में तेज बहाव में बहे 2 लोगों को एनडीआरएफ की टीम द्वारा खोजा जा रहा है.

ndrf
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 3:25 PM IST

अररिया: जिला के 3 अलग-अलग जगहों पर डूबने से 3 लोगों की मौत हो गई. पहली घटना पलासी की है, जहां कल शाम में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. दूसरी घटना जिला मुख्यालय बुआडीबाद के राय टोला वार्ड संख्या 9 की है, जहां रोज की तरह नहाने गए युवक रंजीत की डूबने से मौत हो गई. तीसरी घटना फारबिसगंज के सिरसिया की है, जहां टेडमुसहरी के पास बने पुल से पार कर रहे लोग पानी के तेज धार में बह गए. पानी के सैलाब ने अब तक जिले में 15 लोगों को लपेट लिया है.

बुअडीबाद में तालाब में डूबने से मौत
बुअडीबाद में बल्देव राय के बेटे रंजीत की पानी में डूबने से मौत हो गई. रंजीत घर के बगल के तालाब में रोज की तरह नहाने गया था. तालाब में इन दिनों बाढ़ का पानी भरा हुआ है. जब पत्नी ने उसे डूबते देखा तो चिल्लाने लगी, जिससे आस-पड़ोस के लोग जुट गए. लेकिन, पानी इतना ज्यादा था कि किसी ने पानी में घुसने का हिम्मत किया. जब जिला प्रशासन को कॉल किया गया तो एनडीआरएफ की टीम वहां पहुंची. घंटों मशक्कत के बाद टीम ने लाश को ढूंढ निकाला.

पानी में डूबने से हुई मौत

सिरसिया में पुल पार करने में तेज बहाव में बहे लोग
सिरसिया से परवाहा जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग पर टेडमुसहरी पूल के पास बाढ़ के पानी से सड़क ध्वस्त हो गया है. फिर भी लोग उसी रास्ते से जान जोखिम में डालकर आने-जाने को मजबूर हैं. उसी बीच 4 लोग सड़क पार करने के दौरान पानी के तेज बहाव में बह गए. ग्रामीणों ने सूझबूझ से एक को बचा लिया. मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है. टीम को एक की लाश मिली है, जिसका नाम विजय मंडल बताया जा रहा है. 2 अन्य लोगों का अबतक कुछ पता नहीं चला है. मौके पर एसडीओ और वरीय अधिकारी मौजूद हैं.

अररिया: जिला के 3 अलग-अलग जगहों पर डूबने से 3 लोगों की मौत हो गई. पहली घटना पलासी की है, जहां कल शाम में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. दूसरी घटना जिला मुख्यालय बुआडीबाद के राय टोला वार्ड संख्या 9 की है, जहां रोज की तरह नहाने गए युवक रंजीत की डूबने से मौत हो गई. तीसरी घटना फारबिसगंज के सिरसिया की है, जहां टेडमुसहरी के पास बने पुल से पार कर रहे लोग पानी के तेज धार में बह गए. पानी के सैलाब ने अब तक जिले में 15 लोगों को लपेट लिया है.

बुअडीबाद में तालाब में डूबने से मौत
बुअडीबाद में बल्देव राय के बेटे रंजीत की पानी में डूबने से मौत हो गई. रंजीत घर के बगल के तालाब में रोज की तरह नहाने गया था. तालाब में इन दिनों बाढ़ का पानी भरा हुआ है. जब पत्नी ने उसे डूबते देखा तो चिल्लाने लगी, जिससे आस-पड़ोस के लोग जुट गए. लेकिन, पानी इतना ज्यादा था कि किसी ने पानी में घुसने का हिम्मत किया. जब जिला प्रशासन को कॉल किया गया तो एनडीआरएफ की टीम वहां पहुंची. घंटों मशक्कत के बाद टीम ने लाश को ढूंढ निकाला.

पानी में डूबने से हुई मौत

सिरसिया में पुल पार करने में तेज बहाव में बहे लोग
सिरसिया से परवाहा जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग पर टेडमुसहरी पूल के पास बाढ़ के पानी से सड़क ध्वस्त हो गया है. फिर भी लोग उसी रास्ते से जान जोखिम में डालकर आने-जाने को मजबूर हैं. उसी बीच 4 लोग सड़क पार करने के दौरान पानी के तेज बहाव में बह गए. ग्रामीणों ने सूझबूझ से एक को बचा लिया. मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है. टीम को एक की लाश मिली है, जिसका नाम विजय मंडल बताया जा रहा है. 2 अन्य लोगों का अबतक कुछ पता नहीं चला है. मौके पर एसडीओ और वरीय अधिकारी मौजूद हैं.

Intro:दो अलग अलग घटना में एक का डूबने से मौत मृतक रंजीत पिता बल्देव राय हर रोज़ की तरह नदी में नहाने गया था, घटना ज़िला मुख्यालय बुआडीबाद राय टोला वार्ड संख्या 9 का है। तो वहीं दूसरा मामला फारबिसगंज के सिरसिया का है जहां टेडमुसहरी के पास बने पूल पानी से पार कर रहे दो लोग तेज़ धार में बह गया जिसमें एक को ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया वहीं दूसरे का अब तक पता नहीं चल सका है और एनडीआरएफ की टीम उसे तलाशने में लगा है। मौक़े पर एसडीओ के साथ और वरीय अधिकारी मौजूद हैं।


Body:अररिया में दो अलग अलग जगह हादसा हुआ है जिसमें एक की मौत जबकि एक लापता और एक को बचाया जा चूका है। पहला घटना जिला मुख्यालय का है जहां हर रोज़ की तरह घर के बग़ल तालाब में नहाने गए जो इस बाढ़ के पानी में पूरी तरह से भरा हुआ है जिसमें रंजीत नामक युवक नहाने गया और डूबने लगा। पत्नी ने डूबते हुए देखा और चिल्लाने लगी आस पड़ोस के लोग जुट गए, लेकिन पानी इतना ज्यादा था कि किसी ने पानी घुसने का हिम्मत नहीं किया और ज़िला प्रशासन को कॉल किया मौक़े पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच घंटो मशक्कत के बाद उसे ढूंढ निकाला। तो वहीं दूसरी घटना फारबिसगंज अनुमंडल का है जहां सिरसिया से परवाह जाने वाले मुख्य सड़क मार्ग जो प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत टेडमुसहरी पूल के पास बाढ़ के पानी से सड़क धुवस्त हो चुका है लोग उसी रास्ते से जान जोखिम में डाल आने जाने को मजबूर हैं। उसी दौरान दो लोग सड़क पार करने के दौरान तेज़ बहाव में बह गया।जिसमें ग्रामीणों ने सूझबूझ से एक को बचा लिया वहीं दूसरा अब तक लापता है। जिसका तलाश एनडीआरएफ की टीम कर रही है। लापता व्यक्ति का नाम विजय मंडल बताया जा रहा है।


Conclusion:संबंधित विसुअल वॉइस ओवर के साथ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.