ETV Bharat / state

मोतिहारी में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का हेलीकॉप्टर खराब, सड़क मार्ग से लौटे पटना - SAMRAT CHOUDHARY

डिप्टी सम्राट चौधरी एक कार्यक्रम के सिलसिले में मोतिहारी पहुंचे थे, लौटते वक्त उनका हेलीकॉप्टर खराब हो गया. उन्हें सड़क मार्ग से लौटना पड़ा.

helicopter
मोतिहारी में हेलीकॉप्टर खराब. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 29, 2024, 5:00 PM IST

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन प्रखंड स्थित भेलवा में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को रविवार को एक अप्रत्याशित परिस्थिति का सामना करना पड़ा. कार्यक्रम संपन्न होने के बाद जब वह पटना लौटने के लिए हेलीकॉप्टर के पास पहुंचे, तो तकनीकी खराबी के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका. आखिरकार, डिप्टी सीएम को सड़क मार्ग से पटना की ओर रवाना होना पड़ा.

क्या है मामलाः घोड़ासहन के भेलवा में भाजपा विधायक पवन जायसवाल द्वारा 151 विवाहित कन्याओं के सामूहिक गौना कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मंत्री संतोष कुमार सिंह हेलिकॉप्टर से पहुंचे थे. इसके बाद उनको किसी अन्य कार्यक्रम में शामिल होना था. इसलिए सम्राट चौधरी और संतोष सिंह सभा को संबोधित कर पटना लौटने के लिए हेलीपैड पर आए.

सम्राट चौधरी का हेलीकॉप्टर खराब. (ETV Bharat)

जिला प्रशासन ने गाड़ी मुहैया करायीः हेलीपैड पर तकनीकी खराबी के कारण हेलीकॉप्टर स्टार्ट नहीं हो सका. पायलट ने अपने स्तर से काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. जिसके बाद सम्राट चौधरी को जिला प्रशासन द्वारा आनन-फानन में एस्कॉर्ट गाड़ी मुहैया कराया गया. करीब आधा घंटा हेलीपैड पर इंतजार के बाद सम्राट चौधरी, मंत्री संतोष कुमार सिंह और केदार गुप्ता एक ही गाड़ी से सड़क मार्ग से पटना के लिए लौटे.

हेलीकॉप्टर की सुरक्षा में पुलिस: हेलीकॉप्टर के पायलट ने बताया कि स्टार्टिंग में कुछ तकनीकी खराबी आ गई है, जिस कारण से हेलीकॉप्टर स्टार्ट नहीं हो सका है. इस दौरान हेलीपैड के पास बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी थी. लोगों में हेलिकॉप्टर को करीब से देखने की ललक थी. हेलीकॉप्टर की सुरक्षा में काफी संख्या में पुलिसकर्मियों की भी तनाती की गई है, ताकि हेलीकॉप्टर को कोई नुकसान ना पहुंचा सके.

इसे भी पढ़ेंः Watch Video : क्या अमित शाह का हेलिकॉप्टर हवा में लड़खड़ाया? अचानक नीचे आया फिर भरी उड़ान - Amit Shah Helicopter

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन प्रखंड स्थित भेलवा में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को रविवार को एक अप्रत्याशित परिस्थिति का सामना करना पड़ा. कार्यक्रम संपन्न होने के बाद जब वह पटना लौटने के लिए हेलीकॉप्टर के पास पहुंचे, तो तकनीकी खराबी के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका. आखिरकार, डिप्टी सीएम को सड़क मार्ग से पटना की ओर रवाना होना पड़ा.

क्या है मामलाः घोड़ासहन के भेलवा में भाजपा विधायक पवन जायसवाल द्वारा 151 विवाहित कन्याओं के सामूहिक गौना कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मंत्री संतोष कुमार सिंह हेलिकॉप्टर से पहुंचे थे. इसके बाद उनको किसी अन्य कार्यक्रम में शामिल होना था. इसलिए सम्राट चौधरी और संतोष सिंह सभा को संबोधित कर पटना लौटने के लिए हेलीपैड पर आए.

सम्राट चौधरी का हेलीकॉप्टर खराब. (ETV Bharat)

जिला प्रशासन ने गाड़ी मुहैया करायीः हेलीपैड पर तकनीकी खराबी के कारण हेलीकॉप्टर स्टार्ट नहीं हो सका. पायलट ने अपने स्तर से काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. जिसके बाद सम्राट चौधरी को जिला प्रशासन द्वारा आनन-फानन में एस्कॉर्ट गाड़ी मुहैया कराया गया. करीब आधा घंटा हेलीपैड पर इंतजार के बाद सम्राट चौधरी, मंत्री संतोष कुमार सिंह और केदार गुप्ता एक ही गाड़ी से सड़क मार्ग से पटना के लिए लौटे.

हेलीकॉप्टर की सुरक्षा में पुलिस: हेलीकॉप्टर के पायलट ने बताया कि स्टार्टिंग में कुछ तकनीकी खराबी आ गई है, जिस कारण से हेलीकॉप्टर स्टार्ट नहीं हो सका है. इस दौरान हेलीपैड के पास बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी थी. लोगों में हेलिकॉप्टर को करीब से देखने की ललक थी. हेलीकॉप्टर की सुरक्षा में काफी संख्या में पुलिसकर्मियों की भी तनाती की गई है, ताकि हेलीकॉप्टर को कोई नुकसान ना पहुंचा सके.

इसे भी पढ़ेंः Watch Video : क्या अमित शाह का हेलिकॉप्टर हवा में लड़खड़ाया? अचानक नीचे आया फिर भरी उड़ान - Amit Shah Helicopter

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.