अररिया: बिहार के अररिया में तैनात 23 अवर निरीक्षक को इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोशन दिया गया है. मंगलवार को एसपी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एसपी अशोक कुमार सिंह ने 23 सब इंस्पेक्टर को पदोन्नति के बाद इंस्पेक्टर का स्टार लगाकर एक नई जिम्मेदारी दी. बता दें कि जिले में कार्यरत 2009 बैच के लगभग सभी सब इंस्पेक्टर थानाध्यक्ष का पदभार संभाल रहे हैं. सरकार के निर्देश पर बिहार 1168 सब इंस्पेक्टर को पदोन्नति कर इंस्पेक्टर बनाये गये हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar News: सब इंस्पेक्टर बनने का सुनहरा मौका, बिहार पुलिस मुख्यालय ने निकाली वैकेंसी..
अररिया में 23 एएसआई को मिला प्रमोशन: पदोन्नति को लेकर एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि हमारे जिले के 23 सब इंस्पेक्टर को पदोन्नती मिली है. सभी को विभाग ने इंस्पेक्टर के पद की जिम्मेदारी दी है. सभी पदाधिकारी जिले में निष्ठा और ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं. इनको अब बड़ी जिम्मेदारी मिली है. मुझे पूरा विश्वास है कि ये बखूबी अपने क्षेत्र में कार्य को अंजाम देंगे. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को ढेरों शुभकामनाएं दी.
"पुलिस अवर निरीक्षक से पुलिस निरीक्षक में प्रोन्नति हुई है. जिले से 23 सब इंस्पेक्टर से इंपेक्टर बन गये है. आज कार्यालय में स्टार लगाकर प्रोन्नति प्रदान की गई है. इनको अब बड़ी जिम्मेदारी मिली है. मुझे पूरा विश्वास है कि ये बखूबी अपने क्षेत्र में कार्य को अंजाम देंगे." -अशोक कुमार सिंह, एसपी, अररिया
एसआई बोले-बड़ी जिम्मेदारी मिली है: वहीं इंस्पेक्टर बनने के उपरांत शिपुजन कुमार, हरीश तिवारी, आदित्य कुमार, हरेंद्र कुमार, कौशल कुमार, मेनका रानी ने बताया कि ये हम सभी के लिए एक गौरव का क्षण है. एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है. हमारी कोशिश रहेगी कि अपने कार्यों को निष्ठा पूर्वक निभाएं. इस कार्यक्रम में पूर्णिया से आये एसडीपीओ पुष्कर कुमार, फारबिसगंज एसडीपीओ खुशरू सिराज, मुख्यालय डीएसपी फखरे आलम भी मौजूद थे.
इनके वर्दी पर लगा इंस्पेक्टर का स्टार: अररिया में 23 एएसआई को एसआई में प्रमोशन मिला है. जिसमें शिवपूजन कुमार, संजय कुमार, कौशल कुमार, आदित्य कुमार, हरीश तिवारी, नंदकिशोर नंदन, घनश्याम कुमार, जटाशंकर खां, हरेंद्र कुमार, संजीत कुमार, शिवशंकर कुमार, राजेश भारती, शैलेश कुमार पांडे, ओमप्रकाश तिवारी, साजिद आलम, मेनका रानी, राजेश कुमार रंजन, मो.गुलाम शाहबाज आलम, प्रेमचंद्र कुमार, उमेश कुमार, विमल मंडल, अवधेश कुमार, रामबाबू यादव शामिल हैं.