ETV Bharat / sports

ETV BHARAT EXCLUSIVE: World Cup 2023: पूर्व भारतीय क्रिकेटर पंकज सिंह बोले- विश्व कप में भारत मजबूत दावेदार - icc world cup 2023

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की ओर से खेलने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर पंकज सिंह ने ईटीवी भारत को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा है कि भारत विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार है. पंकज सिंह ने और क्या कुछ बोला है, जानने के लिए पढ़िए ये पूरी खबर.

pankaj singh exclusive interview
पंकज सिंह एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 7, 2023, 9:05 AM IST

जयपुर: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज पंकज सिंह ने विश्व कप के आगाज के मौके पर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस मौके पर पंकज सिंह ने टीम इंडिया की जीत की संभावनाओं का जिक्र किया. उन्होंने टीम में किए गए बदलाव और पिछले वर्ल्ड कप के मुकाबले मौजूदा टीम की जीत की संभावनाओं को लेकर भी भरोसा जताया. पंकज सिंह के मुताबिक गेंदबाजी और बल्लेबाजी को हरफनमौला खिलाड़ियों की मौजूदगी ने हर पोजीशन पर मजबूती के साथ स्थापित किया है. यही कारण है कि पंकज टीम इंडिया को फाइनल में देखते हैं.

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज पंकज सिंह का ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

बल्लेबाजी क्रम ऑप्शन मिलने से हुआ मजबूत
पंकज सिंह ने बातचीत में बताया कि टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम पिछले वर्ल्डकप के मुकाबले इस बार काफी बैलेंस लग रहा है. पिछली बार जहां नंबर चार के लिए टीम को संभालने वाले चेहरे की कमी खल रही थी, वैसा इस बार नहीं है. चौथे नंबर के लिए श्रेयस अय्यर और के.एल. राहुल के बीच मुकाबला है. उन्होंने कहा कि इस बार सारे खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में हैं. टीम इंडिया पूरे रिदम में है, टीम ने हाल ही में एशिया कप जीता और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को तीन दिवसीय मैचों की श्रृंखला में मात दी है, जो वर्ल्ड कप से पहले बेहतर शुरुआत के रूप में देखा जाएगा. पंकज सिंह ने टीम के ओपनिंग प्लेयर को लेकर भी बात की और कहा कि मौका मिलने पर रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ने अच्छा प्रदर्शन किया था, तो शुभमन गिल ने अपनी प्रतिभा को साबित किया है. ऐसे में रोहित-शुभमन शुरुआत करेंगे, लेकिन ईशान का बेंच स्ट्रेंथ के रूप में होना भी टीम को मजबूती दे रहा है. बातचीत के दौरान पंकज सिंह ने मध्यम क्रम में सूर्य कुमार यादव की मौजूदगी को भी माना और कहा कि यादव किसी भी विपरीत परिस्थिति से मैच को बदलने की काबिलियत रखते हैं. आखिरी के ओवर में तेजी से रन बनाने के लिए उन्हें जाना जाता है.

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज पंकज सिंह
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज पंकज सिंह

गेंदबाजी का शानदार कॉम्बिनेशन
टीम इंडिया की बल्लेबाजी के साथ-साथ तेज और स्पिन गेंदबाजी के विकल्पों पर बात करते हुए पंकज सिंह ने कहा कि अब तक का बेस्ट बॉलिंग लाइनअप इस बार टीम इंडिया की दावेदारी का आधार बन रहा है. हमारे पास मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह जैसे दुनिया के बेहतर बॉलर्स हैं, तो हार्दिक पांड्या के रूप में 140 के ऊपर गति से लगातार बॉलिंग करने वाला ऑलराउंडर भी है, जबकि ड्रेसिंग रूम में शार्दुल ठाकुर की मौजूदगी किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर टीम को संभालने का दम रखती है. वहीं, जहां तक सवाल फिरकी गेंदबाजी का है तो ऑलराउंडर के रूप में रविन्द्र जडेजा के रहने से टीम को बल मिला है. वहीं, भारत की स्पिनरों की मददगार पिचों पर बेहतर प्रदर्शन कर रहे कुलदीप यादव भारत को विकेट दिलाने में हमेशा मददगार होंगे. टीम इंडिया में अक्षर पटेल की जगह आए आर. अश्विन को लेकर पंकज सिंह का कहना है कि अश्निन के आने से जाहिर तौर पर टीम को मजबूती मिली है, लेकिन चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के सामने पहले मुकाबले के बाद टीम में तीन-तीन स्पिन बॉलर्स का रहना मुश्किल है.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर पंकज सिंह
पूर्व भारतीय क्रिकेटर पंकज सिंह

टीम इंडिया के लिए चुनौती हैं ये टीमें
पंकज सिंह ने खास बातचीत के दौरान सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अपनी चार टीमें भी बताई. उनके मुताबिक टीम इंडिया वर्ल्ड कप की मजबूत दावेदार है और वह जाहिर तौर पर आगे रहेगी, इसके साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड और चौथे नंबर पर वह पाकिस्तान को देखते हैं. पंकज कहते हैं कि पाकिस्तान की बॉलिंग स्ट्रेंथ काफी मजबूत है और उन्हें भी उपमहाद्वीप की परिस्थितियों का अच्छा लाभ मिलेगा. वहीं, पंकज न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप का हिडन फैक्टर मानते हैं, जो किसी भी वक्त अपने प्रदर्शन से टीम को चौंका सकती है. टीम इंडिया के नाम अपने पैगाम में पंकज सिंह ने कहा कि जीत कर आइए, हम जश्न के लिए तैयार हैं.

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज पंकज सिंह
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज पंकज सिंह

ये भी पढ़ें :-

जयपुर: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज पंकज सिंह ने विश्व कप के आगाज के मौके पर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस मौके पर पंकज सिंह ने टीम इंडिया की जीत की संभावनाओं का जिक्र किया. उन्होंने टीम में किए गए बदलाव और पिछले वर्ल्ड कप के मुकाबले मौजूदा टीम की जीत की संभावनाओं को लेकर भी भरोसा जताया. पंकज सिंह के मुताबिक गेंदबाजी और बल्लेबाजी को हरफनमौला खिलाड़ियों की मौजूदगी ने हर पोजीशन पर मजबूती के साथ स्थापित किया है. यही कारण है कि पंकज टीम इंडिया को फाइनल में देखते हैं.

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज पंकज सिंह का ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

बल्लेबाजी क्रम ऑप्शन मिलने से हुआ मजबूत
पंकज सिंह ने बातचीत में बताया कि टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम पिछले वर्ल्डकप के मुकाबले इस बार काफी बैलेंस लग रहा है. पिछली बार जहां नंबर चार के लिए टीम को संभालने वाले चेहरे की कमी खल रही थी, वैसा इस बार नहीं है. चौथे नंबर के लिए श्रेयस अय्यर और के.एल. राहुल के बीच मुकाबला है. उन्होंने कहा कि इस बार सारे खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में हैं. टीम इंडिया पूरे रिदम में है, टीम ने हाल ही में एशिया कप जीता और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को तीन दिवसीय मैचों की श्रृंखला में मात दी है, जो वर्ल्ड कप से पहले बेहतर शुरुआत के रूप में देखा जाएगा. पंकज सिंह ने टीम के ओपनिंग प्लेयर को लेकर भी बात की और कहा कि मौका मिलने पर रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ने अच्छा प्रदर्शन किया था, तो शुभमन गिल ने अपनी प्रतिभा को साबित किया है. ऐसे में रोहित-शुभमन शुरुआत करेंगे, लेकिन ईशान का बेंच स्ट्रेंथ के रूप में होना भी टीम को मजबूती दे रहा है. बातचीत के दौरान पंकज सिंह ने मध्यम क्रम में सूर्य कुमार यादव की मौजूदगी को भी माना और कहा कि यादव किसी भी विपरीत परिस्थिति से मैच को बदलने की काबिलियत रखते हैं. आखिरी के ओवर में तेजी से रन बनाने के लिए उन्हें जाना जाता है.

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज पंकज सिंह
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज पंकज सिंह

गेंदबाजी का शानदार कॉम्बिनेशन
टीम इंडिया की बल्लेबाजी के साथ-साथ तेज और स्पिन गेंदबाजी के विकल्पों पर बात करते हुए पंकज सिंह ने कहा कि अब तक का बेस्ट बॉलिंग लाइनअप इस बार टीम इंडिया की दावेदारी का आधार बन रहा है. हमारे पास मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह जैसे दुनिया के बेहतर बॉलर्स हैं, तो हार्दिक पांड्या के रूप में 140 के ऊपर गति से लगातार बॉलिंग करने वाला ऑलराउंडर भी है, जबकि ड्रेसिंग रूम में शार्दुल ठाकुर की मौजूदगी किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर टीम को संभालने का दम रखती है. वहीं, जहां तक सवाल फिरकी गेंदबाजी का है तो ऑलराउंडर के रूप में रविन्द्र जडेजा के रहने से टीम को बल मिला है. वहीं, भारत की स्पिनरों की मददगार पिचों पर बेहतर प्रदर्शन कर रहे कुलदीप यादव भारत को विकेट दिलाने में हमेशा मददगार होंगे. टीम इंडिया में अक्षर पटेल की जगह आए आर. अश्विन को लेकर पंकज सिंह का कहना है कि अश्निन के आने से जाहिर तौर पर टीम को मजबूती मिली है, लेकिन चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के सामने पहले मुकाबले के बाद टीम में तीन-तीन स्पिन बॉलर्स का रहना मुश्किल है.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर पंकज सिंह
पूर्व भारतीय क्रिकेटर पंकज सिंह

टीम इंडिया के लिए चुनौती हैं ये टीमें
पंकज सिंह ने खास बातचीत के दौरान सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अपनी चार टीमें भी बताई. उनके मुताबिक टीम इंडिया वर्ल्ड कप की मजबूत दावेदार है और वह जाहिर तौर पर आगे रहेगी, इसके साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड और चौथे नंबर पर वह पाकिस्तान को देखते हैं. पंकज कहते हैं कि पाकिस्तान की बॉलिंग स्ट्रेंथ काफी मजबूत है और उन्हें भी उपमहाद्वीप की परिस्थितियों का अच्छा लाभ मिलेगा. वहीं, पंकज न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप का हिडन फैक्टर मानते हैं, जो किसी भी वक्त अपने प्रदर्शन से टीम को चौंका सकती है. टीम इंडिया के नाम अपने पैगाम में पंकज सिंह ने कहा कि जीत कर आइए, हम जश्न के लिए तैयार हैं.

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज पंकज सिंह
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज पंकज सिंह

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.