गया : शेरघाटी के नए बाजार स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ. यहां प्रसव पीड़ा के बाद भर्ती करायी गई महिला की मौत हो गई. महिला के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे बेहोशी की दवा ज्यादा दे दी, जिससे उसकी मौत हो गई.
शेरघाटी थाने पहुंचे परिजनों ने आरोप लगाया कि सोमवार की रात 11 बजे प्रसूता की ऑपरेशन टेबल पर ही मौत हो गई. मृतक महिला आमस थाना क्षेत्र के करमा गांव के अखिलेश पासवान की पत्नी 25 वर्षीय रीता देवी है. मरीज की मौत के बाद चिकित्सक, कंपाउंडर और अस्पताल के तमाम कर्मचारी मौके से फरार हो गए.
जमकर काटा गया हंगामा
महिला की मौत के बाद परिजनों ने मगध अस्पताल में जमकर हंगामा काटा. उन्होंने बताया कि महिला ऑपरेशन के लिए अस्पताल के कर्मी ने पहले 20 हजार रुपये जमा करवाए. उसके बाद महिला को ऑपरेशन थिएटर में ले गए. ऑपरेशन शुरू होने से पहले उसे बेहोशी की दवा इतना अधिक मात्रा में दे दी गई कि ऑपरेशन टेबल पर ही उसकी मौत हो गई. आरोप है कि अस्पताल के चिकित्सक कर्मियों की लापरवाही के कारण महिला की जान चली गई.