भागलपुर: जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र के राइन टोला छोटी मस्जिद के पास जमीन विवाद में दो पक्ष के बीच जमकर झड़प हुई है. घटना में एक पक्ष के दो लोग जबकि एक अन्य ग्रामीण भी घायल हो गया.
जमीनी विवाद को लेकर हुई झड़प
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि राइन टोला के रहने वाले एक पक्ष मोहम्मद सोनू और दूसरे पक्ष के मोहम्मद जावेद और मो. जसीम के बीच जमीन को लेकर बीते कई वर्षों से विवाद चल रहा था. इसी विवाद में दूसरे पक्ष के मोहम्मद जसीम के द्वारा विवादित जमीन पर दिवार दिया जा रहा था. उस दिवार को देने से पहले पक्ष के मोहम्मद सोनू ने रोक दिया. इसी में दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई.देखते ही देखते सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गये फिर जमकर गोली और बम चले.
घटना के बाद मौके पर फैला दहशत
घटना के बाद डीएसपी करीब 5 थाना पुलिस को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण किया. जिसके बाद घायल लोगों को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. गोली से जख्मी मो. बिट्टू को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोली उसके सीने के पार हो गई है. घटना के बाद मौके पर दहशत फैल गया है.
उसकी जमीन पर विपक्षी चहारदीवारी दे रहे थे. निर्माण काम का विरोध किया तो दूसरे पक्ष से गोलीबारी शुरु हो गई. गोलीबारी में गांव के युवक मो. बिट्टू को गोली लग गई. जबकि मुझे भी कुदाल से मारकर जख्मी कर दिया. -इदरीश, घायल
जबकि दूसरे पक्ष से जख्मी वसीम रजा का कहना है कि जमीन उसकी है और उसमें चहारदीवारी दे रहे थे. इस दौरान विपक्षी गोलीबारी-बमबाजी करने लगे. कुदाल से मारकर मुझे और मेरे राजमिस्त्री जावेद को जख्मी कर दिया.
पड़ोस के रहने वाले मोहम्मद जसमिन और मेरे देवर मोहम्मद सोनू के बीच जमीन को लेकर विवाद पहले से ही चल रहा था. शनिवार को भी विवाद हुआ था, लेकिन कल मामला शांत हो गया. आज उसी विवाद को लेकर मोहम्मद जसमीन सैकड़ों लोगों को वहां बुला लिया. सभी के पास हथियार थे और जमकर गोली और बम चलाने लगा. उन्होंने कहा कि मेरे घर के दरवाजे में भी कई राउंड गोली छोड़ा, पुलिस आने के बाद सभी लोग वहां से भाग गए.- सीतारा, घायल मोहम्मद इदरीश की पत्नी