ETV Bharat / international

भारत को वेंटिलेटर की आपूर्ति कर रहा अमेरिका : राष्ट्रपति ट्रंप - भारत को वेंटिलेटर सप्लाई करने की बात कही

कोरोना महामारी से पूरी दुनिया त्राहि-त्राहि कर रही है. अमेरिका में सबसे अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. भारत में भी 2750 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. चिकित्सा क्षेत्र में कोरोना के मद्देनजर वेंटिलेटर की अहम भूमिका है. ऐसे में अमेरिका ने भारत को वेंटिलेटर सप्लाई करने की बात कही है.

डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप
author img

By

Published : May 16, 2020, 9:39 AM IST

Updated : May 16, 2020, 2:41 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका के पास वेंटिलेटर आपूर्ति की जबर्दस्त क्षमता है. वह भारत में भी वेंटिलेटर भेज रहे हैं और भारत के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

कैंप डेविड जाने के लिए मरीन वन में सवार होने से पहले ट्रंप ने संवाददाताओं को बताया, 'मैंने प्रधानमंत्री मोदी से बात की है, हम भारत में बहुत सारे वेंटिलेटर भेज रहे हैं. हमारे पास वेंटिलेटर की जबरदस्त आपूर्ति है.'

अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा, 'भारत बहुत महान देश है, आपके पीएम मेरे बहुत अच्छे दोस्त रहे है. हम भारत के साथ काम कर रहे हैं, अमेरिका में एक बहुत बड़ी आबादी भारतीय नागरिकों की है और आप जिन लोगों के बारे में बात कर रहे हैं, उनमें से कई वैज्ञानिक और शोधकर्ता हैं, जो कोरोना वायरस संक्रमण से निबटने के लिए वैक्सीन बनाने पर काम कर रहे हैं.'

गौरतलब है कि पिछले वर्ष दिसंबर में कोरोना वायरस महामारी चीन से शुरू हुई थी और अब यह पूरी दुनिया में फैल गई है. विश्वभर में कोरोना वायरस के कारण 3,07,666 लोगों की मौत हो चुकी है और 45 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं.

डोनाल्ड ट्रंप का बयान.

भारत में शुक्रवार तक कोविड-19 के कुल मामले 85,000 का आंकड़ा पार कर गए, जो चीन में संक्रमण के कुल 82,933 मामलों से अधिक है.

ट्रंप ने शुक्रवार को ट्वीट किया, 'मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व का अनुभव हो रहा है कि अमेरिका भारत में हमारे मित्रों को वेंटिलेटर्स दान करेगा.' हालांकि ह्वाइट हाउस ने अभी यह नहीं बताया कि कितने वेंटिलेटर दान किए जाएंगे.

पढ़ें - स्वच्छता सेवाओं को प्राथमिकता देने के लिए कई स्तरों पर बनें योजनाएं

,

ह्वाइट हाउस की प्रेस सचिव कायलेग मेकेनेनी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राष्ट्रपति ने भारत के साथ हमारे शानदार संबंधों की हाल में प्रशंसा की है. पिछले कुछ समय से भारत हमारे लिए एक बढ़िया साझेदार रहा है. भारत को वेंटिलेटर दान के बारे में जानकर मुझे प्रसन्नता हुई.' उन्होंने बताया कि भारत सहित कई देशों को वेंटिलेटर दिए जा रहे हैं.

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका के पास वेंटिलेटर आपूर्ति की जबर्दस्त क्षमता है. वह भारत में भी वेंटिलेटर भेज रहे हैं और भारत के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

कैंप डेविड जाने के लिए मरीन वन में सवार होने से पहले ट्रंप ने संवाददाताओं को बताया, 'मैंने प्रधानमंत्री मोदी से बात की है, हम भारत में बहुत सारे वेंटिलेटर भेज रहे हैं. हमारे पास वेंटिलेटर की जबरदस्त आपूर्ति है.'

अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा, 'भारत बहुत महान देश है, आपके पीएम मेरे बहुत अच्छे दोस्त रहे है. हम भारत के साथ काम कर रहे हैं, अमेरिका में एक बहुत बड़ी आबादी भारतीय नागरिकों की है और आप जिन लोगों के बारे में बात कर रहे हैं, उनमें से कई वैज्ञानिक और शोधकर्ता हैं, जो कोरोना वायरस संक्रमण से निबटने के लिए वैक्सीन बनाने पर काम कर रहे हैं.'

गौरतलब है कि पिछले वर्ष दिसंबर में कोरोना वायरस महामारी चीन से शुरू हुई थी और अब यह पूरी दुनिया में फैल गई है. विश्वभर में कोरोना वायरस के कारण 3,07,666 लोगों की मौत हो चुकी है और 45 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं.

डोनाल्ड ट्रंप का बयान.

भारत में शुक्रवार तक कोविड-19 के कुल मामले 85,000 का आंकड़ा पार कर गए, जो चीन में संक्रमण के कुल 82,933 मामलों से अधिक है.

ट्रंप ने शुक्रवार को ट्वीट किया, 'मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व का अनुभव हो रहा है कि अमेरिका भारत में हमारे मित्रों को वेंटिलेटर्स दान करेगा.' हालांकि ह्वाइट हाउस ने अभी यह नहीं बताया कि कितने वेंटिलेटर दान किए जाएंगे.

पढ़ें - स्वच्छता सेवाओं को प्राथमिकता देने के लिए कई स्तरों पर बनें योजनाएं

,

ह्वाइट हाउस की प्रेस सचिव कायलेग मेकेनेनी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राष्ट्रपति ने भारत के साथ हमारे शानदार संबंधों की हाल में प्रशंसा की है. पिछले कुछ समय से भारत हमारे लिए एक बढ़िया साझेदार रहा है. भारत को वेंटिलेटर दान के बारे में जानकर मुझे प्रसन्नता हुई.' उन्होंने बताया कि भारत सहित कई देशों को वेंटिलेटर दिए जा रहे हैं.

Last Updated : May 16, 2020, 2:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.