कटिहार: बिहार के पूर्व कृषि मंत्री और आरजेडी नेता रामविचार राय ने कहा है कि सरकार असल मुद्दे से जनता का ध्यान भटका रही है और सीएए और एनआरसी के जरिये देश को धर्म के आधार पर बांटने की साजिश रच रही है.
देश को बांटने की कोशिश
पूर्व मंत्री रामविचार राय ने कहा कि रोजगार, किसान, मजदूर, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे मुद्दे को सरकार नजरअंजदाज कर रही है और देश को धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि जब तक बिहार में राष्ट्रीय जनता दल है, राज्य में सीएए और एनआरसी जैसे काले कानून लागू नहीं होंगे.
जारी रहेगा विरोध प्रदर्शन
पूर्व कृषि मंत्री रामविचार राय ने कहा कि हमारी पार्टी खामोश नहीं बैठेगी. जब तक सीएए और एनआरसी वापस नहीं ले लिया जाता तब तक ये विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि हम अपने हक के लिये जान की बाजी तक लगाने के लिये तैयार हैं.
सभा को संबोधित करेंगे तेजस्वी
बता दें कि कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम में राष्ट्रीय जनता दल की ओर से सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रतिशोध सभा का आयोजन किया गया है. इस सभा तेजस्वी यादव आज संबोधित करेंगे.